IPL 2025 Mega Auction: आईपीएल मेगा ऑक्शन में अब कुछ ही घंटे शेष हैं. आज सबसे पहले मार्की प्लेयर्स पर बोली लगाई जाएगी. इस बार नीलामी में कुल 12 मार्की खिलाड़ी हैं, जिन पर करोड़ों की बारिश होने की उम्मीद है.

IPL 2025 Mega Auction: आईपीएल 2025 में होने वाले 18वें सीजन के लिए आज बड़ा दिन है. आज मेगा ऑक्शन होने जा रहा है. इस बार सऊदी अरब के जेद्दा में खिलाड़ियों पर बोली लगने वाली है. इंडियन टाइमिंग के अनुसार दोपहर 3.00 बजे से नीलामी की शुरुआत होगी, जो रात 8 बजे तक चलेगी. बाकी खिलाड़ी अगले दिन दोपहर 3 बजे से ही बिकना शुरू होंगे.

इस बार मेगा ऑक्शन में घरेलू और इंटरनेशनल क्रिकेट के 574 प्लेयर्स शार्टलिस्ट हुए हैं. जिन पर  IPL की 10 फ्रेंचाइजी टीमें बोली लगाएंगी. नीलामी के जरिए 204 प्लेयर ही खरीदे जाएंगे. सभी 10 टीमें अपनी मैनेजमेंट टीम के साथ ऑक्शन में शिरकत करेंगी.

कितने कैप्ड और कितने अनकैप्ड प्लेयर हैं?

बता दें कि आईपीएल 2025 के लिए होने वाले इस मेगा ऑक्शन में के लिए 1574 प्लेयर्स ने रजिस्ट्रेशन कराया था, जिनमें से 577 प्लेयर्स शॉर्टलिस्ट हुए हैं. इनमें 367 भारतीय जबकि 210 विदेशी प्लेयर्स हैं. 4 खिलाड़ी एसोसिएट देशों से आते हैं. इस बार 331 खिलाड़ी अनकैप्ड हैं, जिनमें भारत के 319 और विदेश के 12 हैं.

हर टीम के पास 120 करोड़ का पर्स

आईपीएल 2025 की नीलामी के लिए IPL कमेटी ने टीमों को 120 करोड़ रुपए की पर्स लिमिट दी है. यानी टीमें अपने 18 से 25 खिलाड़ियों को खरीदने के लिए इतने पैसे खर्च कर सकती हैं.

आज इतने बजे से शुरू होगी नीलामी…

IPL 2025 मेगा ऑक्शन 2 दिन चलेगा. आज पहला दिन है, नीलामी की शुरुआत भारतीय समयानुसार दोपहर 3.00 बजे से होगी. मतलब आज दोपहर से शाम तक सिर्फ मेगा ऑक्शन की चर्चा रहने वाली है.

आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन लाइव कैसे देखें?

अगर आप फ्री में मेगा ऑक्शन का मजा लेना चाहते हैं तो आपको जियो सिनेमा ऐप पर जाना होगा. अगर टीवी पर इसे लाइव देखना है तो फिर स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर जाइए.

पहले सेट में इन मार्की प्लेयर्स पर लगेगी बोली

  1. जोस बटलर
  2. श्रेयस अय्यर
  3. ऋषभ पंत
  4. कगिसो रबाड़ा
  5. अर्शदीप सिंह
  6. मिचेल स्टार्क

दूसरे सेट में इन मार्की प्लेयर्स पर लगेगी बोली

  1. युजवेंद्र चहल
  2. लियाम लिविंगस्टोन
  3. डेविड मिलर
  4. केएल राहुल
  5. मोहम्मद शमी
  6. मोहम्मद सिराज