IPL 2025, Who is Ashvani Kumar: मुंबई इंडियंस (MI) ने आईपीएल 2025 के एक शानदार मुकाबले में कोलकाता नाइटराइडर्स (KKR) को आठ विकेट से धूल चटाई। इस मैच में युवा तेज गेंदबाज अश्वनी कुमार ने अपनी शानदार गेंदबाजी से सबको हैरान कर दिया। मुंबई ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया और अश्वनी की तूफानी गेंदबाजी के चलते केकेआर सिर्फ 116 रन पर सिमट गई। मुंबई ने मात्र 12.5 ओवर में लक्ष्य हासिल कर लिया। अश्वनी कुमार ने आईपीएल में डेब्यू करते हुए चार विकेट लेकर एक नया कीर्तिमान स्थापित किया और वह डेब्यू में चार विकेट लेने वाले पहले भारतीय गेंदबाज बने।
मुंबई इंडियंस के कप्तान हार्दिक पंड्या ने इस शानदार जीत का श्रेय टीम की स्काउटिंग टीम को दिया। उन्होंने कहा, “यह जीत हमारे लिए खास है, खासकर घर में। हमारी टीम का हर खिलाड़ी एकजुट होकर खेलता है और इसका नतीजा हमें इस मैच में देखने को मिला।” पंड्या ने यह भी बताया कि मुंबई इंडियंस के स्काउट्स ने अश्वनी जैसे प्रतिभाशाली युवा खिलाड़ियों को खोजा और उन्हें टीम में शामिल किया।
अश्वनी कुमार की बात करें तो वह पंजाब के मोहाली के पास स्थित गांव झंजेरी के निवासी हैं। वह एक बाएं हाथ के तेज गेंदबाज हैं और डेथ ओवर्स स्पेशलिस्ट के तौर पर जाने जाते हैं। उन्होंने शेर-ए-पंजाब टी20 ट्रॉफी 2023 में सबसे ज्यादा विकेट लिए थे, जिसके बाद मुंबई इंडियंस की निगाह उन पर पड़ी थी। पंड्या ने अश्वनी के प्रदर्शन की सराहना करते हुए कहा कि उनकी गेंदबाजी में स्विंग और गति थी, और उनका एक्शन भी अलग था।
पंड्या ने कहा, “अश्वनी ने प्रैक्टिस मैचों में भी शानदार गेंदबाजी की थी। उनका प्रदर्शन बहुत ही शानदार था, खासकर रसेल का विकेट लेना और डि कॉक का शानदार कैच लेना। एक तेज गेंदबाज से इस तरह की फील्डिंग देखना बहुत अच्छा था।”
अश्विनी ने मैच के बाद कहा कि वह सभी को अपनी फॉर्म से गर्व महसूस कराना चाहते हैं. उन्होंने इनिंग ब्रेक में कहा था, “मेरे गाँव की सभी लोग ये मैच देख रहे होंगे। वह सभी मेरे डेब्यू का इन्तजार कर रहे थे और भगवान की कृपा से मुझे आज मौका मिला और मैंने अच्छा प्रदर्शन किया।”
वहीं, कोलकाता नाइटराइडर्स के कप्तान अजिंक्य रहाणे ने अपनी टीम की बल्लेबाजी को सामूहिक रूप से विफल बताया। रहाणे ने कहा, “यह विकेट बल्लेबाजी के लिए अच्छा था, लेकिन हमारी बल्लेबाजी पूरी तरह से फ्लॉप रही। यहां 180-190 रन का स्कोर अच्छा होता, लेकिन हम इसका फायदा नहीं उठा पाए। गेंदबाजों ने पूरी कोशिश की, लेकिन बोर्ड पर रन नहीं थे।”
MI vs KKR के मैच में क्या हुआ?
वानखेड़े स्टेडियम में खेले गए इस मैच में टॉस जीतकर मुंबई ने पहले गेंदबाजी चुनी। डेब्यू करने वाले अश्वनी कुमार ने 4/24 का सनसनीखेज स्पेल फेंका, जिससे वह फ्रैंचाइजी के लिए डेब्यू में चार विकेट लेने वाले पहले भारतीय बन गए। KKR को 116 रन के मामूली स्कोर पर रोकने के बाद मुंबई इंडियंस ने रयान रिकलेटन (41 गेंदों पर नाबाद 62 रन) और सूर्यकुमार यादव (9 गेंदों पर 27 रन) की मदद से 43 गेंद पहले ही लक्ष्य हासिल कर लिया।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें