Trent Boult: बाएं हाथ के तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट इस सीजन मुंबई इंडियंस के लिए खेल रहे हैं. वो रोहित शर्मा के साथ दोस्त कहलाते हैं. इस खिलाड़ी को को एमआई ने नीलामी के दौरान 2.50 करोड़ की रकम देकर अपने साथ जोड़ा था. बोल्ट ने इस सीजन में बल्लेबाजी को लेकर बड़ा दावा किया है.
Trent Boult: इन दिनों भारत में आईपीएल 2025 की धूम है. सीजन का 45वां मुकाबला मुंबई इंडियंस और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच वानखेड़े के मैदान पर चल रहा है. इस मैच से पहले मुंबई इंडियंस के तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट ने आईपीएल 2025 को लेकर बड़ा दावा किया है. उन्होंने कहा कि इस सीजन में 300+ का स्कोर जरूर बनेगा. बोल्ट का मानना है कि अब बल्लेबाज और परिस्थितियां दोनों इस तरह के रिकॉर्ड के लिए पूरी तरह से तैयार हैं.
आईपीएल के अब तक के 17 सीजन में किसी भी टीम ने 300 का आंकड़ा नहीं छुआ है. इस सीजन सनराइजर्स हैदराबाद ने सीजन का सबसे हाई स्कोर 3 विकेट पर 287 रन बनाए थे. यह सीजन के दूसरे ही मैच में बना था. आईपीएल 2025 में अब तक 44 मुकाबले खेले जा चुके हैं, जिनमें से 23 बार 200+ का स्कोर बनाया गया है, लेकिन 300 तक आंकड़ा अभी नहीं पहुंचा.
बोल्ट ने क्या कहा?
जियोहॉटस्टार पर बातचीत करते हुए ट्रेंट बोल्ट ने कहा ‘इसमें कोई शक नहीं है कि इस टूर्नामेंट में 300+ का स्कोर बनेगा. ऐसा लग रहा है कि गेंद अब पहले से ज्यादा दूर जा रही है. हालांकि, देश के कुछ हिस्सों में गेंद अभी भी स्विंग कर रही है. बल्लेबाज जोर से शॉट मारने की कोशिश करते हैं, जिससे मौके बनते हैं, अगर गेंदबाज आक्रामक बने रहें और सटीकता बनाए रखें, तो उनके लिए भी दिन आएगा.’
आईपीएल 2025 में कैसा रहा Trent Boult का प्रदर्शन?
आईपीएल 2025 में ट्रेंट बोल्ट मुंबई के लिए अहम गेंदबाज साबित हो रहे हैं. उन्होंने 9 विकेट निकाले हैं. आखिरी मैच में हैदराबाद के खिलाफ उन्होंने 4 ओवरों में 26 रन खर्च करके 4 शिकार किए थे. वो बचे हुए मैचों में भी ज्यादा से ज्यादा विकेट लेने की कोशिश में होंगे.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें