IPL 2025, Trent Boult: आईपीएल के इतिहास में पहले ओवर में सबसे ज्यादा विकेट लेने का रिकॉर्ड ट्रेंट बोल्ट के नाम है. अब उन्होंने इस रिकॉर्ड को और मजबूत कर लिया है.

IPL 2025, Trent Boult: भारत में इन दिनों आईपीएल के 18वें सीजन यानी आईपीएल 2025 की धूम है. इस सीजन का 12वां मैच मुंबई इंडियंस और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जा रहा है. मुंबई ने टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी है. टीम के लिए बाएं हाथ के तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट ने पहले ही ओवर में सुनील नरेन को आउट करके इतिहास रच दिया. वो अब आईपीएल के इतिहास में पहले ओवर में 30 विकेट का आंकड़ा टच करने वाले बॉलर बन चुके हैं. खबर लिखे जाने तक कोलकाता ने 10 ओवर में 5 विकेट पर 69 रन बना लिए हैं. रिंकू सिंह और इम्पैक्ट प्लेयर मनीष पांडे क्रीज पर हैं.

दरअसल, बाएं हाथ के ट्रेंट बोल्ट ने पारी की चौथी ही गेंद पर सुनील नरेन को बिना खाता खोले पवेलियन की राह दिखा दी. नरेन ने रूम बनाकर बड़ा शॉट लगाने की कोशिश की थी, लेकिन वह गेंद की लाइन को पढ़ने में पूरी तरह से नाकाम रहे. बॉल उनके स्टंप पर जा लगी. नरेन सिर्फ 2 गेंदों का सामना किया और बिना खाता खोले पवेलियन लौटे.

45 रनों पर 5 विकेट खोए

अंगकृष रघुवंशी (26 रन) को हार्दिक पंड्या ने नमन धीर के हाथों कैच कराया. उससे पहले दीपक चाहर ने वेंटकेश अय्यर (3 रन) और क्विंटन डी कॉक (एक रन) को पवेलियन भेजा था. इस मुकाबले में मुंबई के लिए डेब्यू मैच खेल रहे अश्विनी कुमार ने कप्तान अजिंक्य रहाणे (11 रन) का शिकार किया, ट्रेंट बोल्ट ने सुनील नरेन को बिना खाता खोले ही पवेलियन लौटा दिया. केकेआर ने पहले 3 विकेट 25 रनों पर खो दिए थे, फिर 45 रनों पर 5वां झटका लगा.

आईपीएल में पहले ओवर में सबसे ज़्यादा विकेट

30 – ट्रेंट बोल्ट (96 मैच)
27 – भुवनेश्वर कुमार (126 मैच)
15 – प्रवीण कुमार (89 मैच)
13 – संदीप शर्मा (78 मैच)
13 – दीपक चाहर (77 मैच)

कौन हैं ट्रेंट बोल्ट और कैसा है उनका आईपीएल करियर?

ट्रेंट बोल्ट न्यूजीलैंड से आते हैं. वो बाएं हाथ के तेज गेंदबाज हैं. अब तक आईपीएल में वो 106 मैचों में 84 विकेट ले चुके हैं. न्यूजीलैंड के सीनियर गेंदबाज हैं, उन्हें इंटरनेशनल लेवल का बढ़िया अनुभव है. पिछले सीजन यह गेंदबाज राजस्थान रॉयल्स का हिस्सा था, लेकिन इस बार उन्होंने नीलामी में मुंबई ने 12.50 करोड़ की बड़ी रकम में अपने साथ जोड़ा है.

दोनों टीमों की प्लेइंग-11

कोलकाता नाइट राइडर्स-अजिंक्य रहाणे (कप्तान), ​​​​​​​क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), सुनील नरेन, वेंकटेश अय्यर, रिंकू सिंह, अंगकृष रघुवंशी, आंद्रे रसेल, रमनदीप सिंह, स्पेंसर जॉनसन, हर्षित राणा और वरुण चक्रवर्ती.

मुंबई इंडियंस- हार्दिक पंड्या (कप्तान), रायन रिकेल्टन (विकेटकीपर), विल जैक्स, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, नमन धीर, मिचेल सैंटनर, दीपक चाहर, ट्रेंट बोल्ट, अश्विनी कुमार और विग्नेश पुथुर.