IPL 2025, MI vs PBKS: आईपीएल 2025 में आज मुंबई इंडियंस (MI) और पंजाब किंग्स (PBKS) आमने-सामने होंगी. इस मैच में स्टार बैटर रोहित शर्मा के निशाने पर एक खास रिकॉर्ड रहने वाला है. आइए जानते हैं…
IPL 2025, MI vs PBKS: रोहित शर्मा…ये नाम क्रिकेट की दुनिया में काफी बड़ा है. जब भी रोहित मैदान पर उतरते हैं तो उन्हें देखने के लिए फैंस बेताब रहते हैं. इन दिनों रोहित आईपीएल 2025 में मुंबई इंडियंस का हिस्सा हैं. उनकी टीम आज सीजन का आखिरी मैच खेलने उतर रही है. पंजाब किंग्स के खिलाफ यह मुकाबला जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में होगा, जिसमें रोहित शर्मा के पास एक बड़ा रिकॉर्ड बनाने का सुनहरा मौका है. खास बात ये है कि यह मैच न सिर्फ प्लेऑफ की रेस को और रोमांचक बनाएगा. मुंबई और पंजाब दोनों के पास टॉप 2 में जाने का मौका है.
टॉप-2 के लिए जंग
आईपीएल 2025 में कमाल का प्रदर्शन करने वाली गुजरात टाइटंस, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर, पंजाब किंग्स और मुंबई इंडियंस पहले ही प्लेऑफ में जगह पक्की कर चुकी हैं. अब इन टीमों के बीच टॉप-2 में जगह बनाने की कड़ी होड़ है. पंजाब इस वक्त 17 अंकों के के साथ नंबर 2 पर है, अगर वो आज मुंबई के खिलाफ हार जाती है तो फिर तीसरे या चौथे नंबर पर खिसक सकती है, अगर जीतती है तो नंबर 1 पर भी जा सकती है. वहीं मुंबई की टीम जीत के साथ टॉप 2 में फिनिश कर सकती है.
रोहित शर्मा के निशाने पर 300 छक्के का रिकॉर्ड
मुंबई इंडियंस को अपने पूर्व कप्तान और सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा से इस मैच में बड़ी पारी की उम्मीदें हैं. अगर रोहित आज 3 छक्के लगाने में सफल रहते हैं, तो वह IPL इतिहास में 300 छक्के लगाने वाले पहले भारतीय बल्लेबाज बन जाएंगे.
क्रिस गेल के बाद दूसरा नाम हो सकता है रोहित का
IPL में अब तक सिर्फ वेस्टइंडीज के दिग्गज बल्लेबाज क्रिस गेल ने 300 से ज्यादा छक्के लगाए हैं. उनके नाम कुल 357 छक्के दर्ज हैं. रोहित शर्मा फिलहाल 297 छक्कों के साथ इस सूची में दूसरे स्थान पर हैं. तीसरे नंबर पर विराट कोहली और चौथे पर एमएस धोनी हैं.
IPL में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले बल्लेबाज
- क्रिस गेल- 357
- रोहित शर्मा- 297
- विराट कोहली- 291
- एमएस धोनी- 264
- एबी डिविलियर्स- 251
- डेविड वॉर्नर- 236
विराट कोहली पर कर सकते हैं बड़ा कमाल
आईपीएल में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले खिलाड़ियों की इस लिस्ट में विराट कोहली तीसरे नंबर पर हैं. वो इस सीजन 300 छक्कों का आंकड़ा पार कर सकते हैं, क्योंकि आरसीबी प्लेऑफ में एंट्री कर चुकी है. अगर वो फाइनल तक का सफर तय करती है तो रोहित को विराट टक्कर दे सकते हैं. इसलिए यह छक्कों की जंग बेहद दिलचस्प बन गई है.
इस सीजन कैसा है रोहित का प्रदर्शन?
रोहित शर्मा ने इस सीजन 12 मैचों में 27.73 की औसत और 150.99 के स्ट्राइक रेट से 305 रन बनाए हैं. उन्होंने 3 फिफ्टी भी ठोकी हैं. हालांकि वो पिछले दो मैचों में बड़ी पारियां नहीं खेल सके हैं, लेकिन मुंबई इंडियंस के इस आखिरी लीग मैच में फैंस को उनसे बड़ी पारी की उम्मीद है.
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H