Mohammed Siraj IPL Records: आईपीएल सीजन 18 के 19वें मुकाबले में गुजरात टाइटंस (GT) ने सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) को 7 विकेट से हरा दिया। इस मैच में गुजरात के लिए ‘लोकल बॉय’ मोहम्मद सिराज ने गेंद से कहर बरपाते हुए केवल 17 रन देकर 4 विकेट झटके और हैदराबाद की बैटिंग यूनिट की कमर तोड़ दी। यह आईपीएल में सिराज का अब तक का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन रहा। इस दमदार परफॉर्मेंस के लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच भी चुना गया।
इतना ही नहीं, सिराज ने इस दौरान एक और बड़ी उपलब्धि हासिल की— उन्होंने IPL में विकेटों का शतक पूरा करते हुए भारतीय गेंदबाज जहीर खान का रिकॉर्ड भी तोड़ दिया।
पहले मैच में रहे थे फ्लॉप, अब किया धमाका
गौरतलब है कि GT के लिए सिराज का पहला मुकाबला पंजाब किंग्स (PBKS) के खिलाफ था, जिसमें उन्होंने बिना कोई विकेट लिए 54 रन खर्च कर दिए थे। लेकिन हैदराबाद के इस खिलाड़ी ने अपनी पुरानी टीम SRH के खिलाफ खुद को साबित कर दिया। सिराज ने नई गेंद से शानदार शुरुआत की और मैच के पहले ओवर की छठी गेंद पर ट्रेविस हेड को आउट कर दिया। तीसरे ओवर में उन्होंने अभिषेक शर्मा को चलता किया। शुरुआती तीन ओवर में उन्होंने 14 रन देकर 2 अहम विकेट निकाले। आखिरी ओवर में उन्होंने अनिकेत वर्मा और सिमरजीत को भी पवेलियन भेज दिया।
IPL में विकेटों की सेंचुरी पूरी
सिराज ने अब तक कुल 97 मैचों में लगभग 29 की औसत और 8.60 की इकॉनमी रेट के साथ 102 विकेट ले लिए हैं। SRH के सलामी बल्लेबाज अभिषेक शर्मा उनके IPL करियर का 100वां शिकार बने। इसके साथ ही वह IPL के इतिहास में 100 विकेट लेने वाले 26वें गेंदबाज बन गए हैं।
जहीर खान का तोड़ा रिकॉर्ड
सिराज ने IPL में 97 मैचों में 100 विकेट पूरे किए, जबकि ज़हीर खान ने यह उपलब्धि 99 मैचों में हासिल की थी। इस तरह सिराज उनसे आगे निकल गए। IPL में सबसे तेज 100 विकेट लेने वाले भारतीय तेज गेंदबाजों में हर्षल पटेल और भुवनेश्वर कुमार (81 पारियों) संयुक्त रूप से पहले स्थान पर हैं।
100+ विकेट लेने वाले भारतीय तेज गेंदबाज:
- भुवनेश्वर कुमार – 183
- जसप्रीत बुमराह – 165
- उमेश यादव – 144
- संदीप शर्मा – 141
- हर्षल पटेल – 139
- मोहित शर्मा – 133
- मोहम्मद शमी – 130
- आशीष नेहरा – 106
- विनय कुमार – 105
- मोहम्मद सिराज – 102*
- जहीर खान – 102
- शार्दुल ठाकुर – 101
सिराज का आईपीएल करियर
सिराज ने 2017 में सनराइजर्स हैदराबाद के साथ अपने आईपीएल करियर की शुरुआत की थी। उन्हें सनराइजर्स ने 20 लाख रुपये के बेस प्राइस से 2.6 करोड़ रुपये में खरीदा था। उन्होंने ऑरेंज आर्मी के लिए छह मैच खेले और 21.20 के औसत से 10 विकेट लिए थे। इसके बाद 2018 में आरसीबी ने उन्हें 2.20 करोड़ रुपये में खरीदा। इस टीम के लिए 87 मैचों में उन्होंने 83 विकेट लिए। उन्हें पिछले साल के अंत में आरसीबी ने रिलीज कर दिया। नवंबर में आईपीएल मेगा ऑक्शन के दौरान गुजरात ने उन्हें 12.25 करोड़ रुपये में खरीदा। अब तक गुजरात के लिए यह फैसला सही साबित हुआ है।
सिराज ने इस सीजन में अब तक 4 मैच खेले हैं और नौ विकेट लिए हैं। आरसीबी के खिलाफ पिछले मैच में भी उन्होंने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए 4 ओवर में सिर्फ 19 रन देकर 3 विकेट झटके थे और इसके लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच अवॉर्ड भी दिया गया था।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें