IPL 2025 Most expensive players: आईपीएल 2025 के लिए सऊदी अरब के जेद्दा में मेगा ऑक्शन चल रहा है. पहले दिन कप्तानों का बोलबाला रहा. 4 कप्तान खरीदने के लिए टीमों ने 83.50 करोड़ रुपए खर्च कर दिए. हम आपके लिए पहले दिन सबसे महंगे बिके 7 खिलाड़ियों की लिस्ट लेकर आए हैं.

IPL 2025 Most expensive players: आईपीएल 2025 के लिए खिलाड़ियों पर जेद्दा में बोली लगाई जा रही है. दो दिन तक चलने वाले इस मेगा ऑक्शन के पहले दिन सभी 10 फ्रेंचाइजी ने 72 खिलाड़ियों पर 467.95 करोड़ रुपए खर्च किए. टीमों को अब 173.55 करोड़ में बचे हुए 132 प्लेयर खरीदने हैं. पहले दिन IPL इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी का रिकॉर्ड 2 बार टूट गया. उन्होंने मिचेल स्टार्क का रिकॉर्ड तोड़ा था, जिन्हें पिछली नीलामी में केकेआर ने 24 करोड़ 75 लाख रुपए में खरीदा था.

इसके ठीक बाद ऋषभ पंत ने अय्यर का रिकॉर्ड तोड़ दिया. पंत को लखनऊ की टीम ने 27 करोड़ में अपने साथ जोड़ा. इसके साथ ही वो इस लीग के इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी बन गए हैं. पंत को खरीदने के लिए सबसे पहले लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) और और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) ने दिलचस्पी दिखाई. फिर आरसीबी हट गई तो सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) ने दम लगाया, लखनऊ और हैदराबाद के बीच जबरदस्त टक्कर हुई, लेकिन आखिर में LSG बाजी मार ले गई.

IPL 2025 के 7 सबसे महंगे प्लेयर

ऋषभ पंत- लखनऊ सुपर जायंट्स, 27 करोड़
श्रेयस अय्यर- पंजाब किंग्स, 26.75 करोड़
वेंकटेश अय्यर- कोलकाता नाइट राइडर्स, 23.75 करोड़
अर्शदीप सिंह- पंजाब किंग्स, 18 करोड़
युजवेंद्र चहल- पंजाब किंग्स, 18 करोड़
जोस बटलर- गुजरात टाइटंस, 15.75 करोड़
केएल राहुल- दिल्ली कैपिटल्स, 14 करोड़