IPL 2025: आईपीएल में सबसे ज्यादा बार 200 रन डिफेंड करने के मामले में मुंबई इंडियंस के सामने कोई नहीं टिकता. ये टीम आईपीएल के इतिहास में 17 बार ये कमाल करने में सफल रही है. इसी वजह से यह आंकड़ा टीम की जीत की गारंटी भी बन गया है.
IPL 2025: आईपीएल 2025 में मुंबई इंडियंस ने एक बार फिर बताया कि वो बड़ी टीम क्यों कहलती है. हार्दिक पांड्या की कप्तानी वाली इस टीम ने इस सीजन कुछ ऐसा कर दिखाया, जिससे सभी हैरान हैं. इस टीम ने पहले 5 में से 4 मैच हारे थे. उस वक्त लगा कि इस बार मुंबई प्लेऑफ की रेस से बाहर रहेगी, लेकिन आखिरी के 6 मैचों में इस टीम ने एक तरह से चमत्कार किया और सभी में जीत दर्ज करके दमदार कमबैक किया.
1 मई को इस टीम ने राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ 100 रनों से बड़ी जीत दर्ज की. यह जीत कई मायनों में खास रही. सबसे बड़ी बात ये है कि मुंबई ने उस आंकड़े को एक बार फिर सच कर दिखाया, जो इस टीम की जीत की गारंटी कहलाता है. आइए जानते हैं आखिर क्या है ये आंकड़ा..
IPL 2025: मुंबई की जीत की गारंटी बना ये आंकड़ा
दरअसल, आईपीएल के इतिहास में जब-जब मुंबई की टीम 200 रन डिफेंड करने उतरी है तो उसने जीत हासिल की. राजस्थान के खिलाफ मैच से पहले मुंबई 16 बार यह चमत्कार कर चुकी थी, फिर 1 मई को उसने राजस्थान के खिलाफ 218 रन डिफेंड करके 17वीं बार ये कमाल कर दिखाया और बता दिया कि 200 रन मुंबई की जीत की गारंटी हैं. कोई भी टीम मुंबई के सामने 200 रन चेज नहीं कर सकी.
अगर मैच की बात करें तो मुंबई ने पहले बैटिंग करते हुए 20 ओवरों में 217 रन बोर्ड पर लगाए थे. टीम के लिए ओपनर रेयान रिकेल्टन ने और रोहित ने पहले विकेट के लिए 116 रन जोड़े. रोहित ने सीजन की तीसरी फिफ्टी जमाई और 6 हजार रन पूरे किए. फिर हार्दिक पांड्या और सूर्यकुमार यादव ने 48 रनों की पारी खेलकर टीम का स्कोर 200 के पार पहुंचाया. 218 रनों के टारगेट का पीछा करने उतरी राजस्थान की शुरुआत खराब रही और देखते-देखते पूरी टीम सिर्फ 117 रनों पर ऑलआउट हो गई. मुंबई ने 100 रनों से मैच जीता. इस सीजन वो 11 में से 7 मैच जीतकर प्वाइंट टेबल में नंबर 1 पर है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें