IPL 2025: आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन में मुजीब उर रहमान अनसोल्ड रहे थे. हालांकि, अब मुंबई इंडियंस ने अल्लाह गजनफर के रिप्लेसमेंट के रूप में उन्हें चुना है.

IPL 2025 का आगाज 22 मार्च से हो सकता है. 18वें सीजन के लिए सभी टीमें अपनी तैयारियों में जुटी हैं. इसी बीच मुंबई इंडियंस ने टीम में बदलाव का ऐलान किया है. टीम के खिलाड़ी अल्लाह गजनफर चोटिल होने की वजह से टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं. उन्हें ठीक होने में कम से कम 4 हफ्ते का समय लगेगा. ऐसे में मुंबई इंडियंस ने उनकी जगह अफगानिस्तान के स्पिन गेंदबाज मुजीब उर रहमान को टीम में शामिल किया है.

फिलहाल मुजीब चोटिल हैं और चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए अफगानिस्तान टीम में भी शामिल नहीं हैं. उम्मीद है कि आईपीएल शुरू होने से पहले वह पूरी तरह फिट हो जाएंगे और पूरे सीजन के लिए उपलब्ध रहेंगे और गजनफर की कमी पूरी करेंगे, जिन्हें मुंबई की टीम ने 4.8 करोड़ रुपये में खरीदा था.

IPL 2025: मुजीब उर रहमान का आईपीएल करियर कैसा रहा?

मुजीब उर रहमान ने आईपीएल में अब तक 19 मैच खेले हैं. उन्होंने 31.16 की औसत से 19 विकेट हासिल किए हैं. उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 27 रन देकर 3 विकेट रहा है. इससे पहले वह पंजाब किंग्स और सनराइजर्स हैदराबाद टीम का हिस्सा रह चुके हैं.

मुजीब पर रहेगी सबकी नजर

आईपीएल 2025 का यह सीजन क्रिकेट फैंस के लिए रोमांचक साबित होने वाला है.मुंबई इंडियंस इस बार टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन की तैयारी कर रही है. मुजीब की टीम में एंट्री से गेंदबाजी आक्रमण को मजबूती मिलेगी. अब देखना दिलचस्प होगा कि मुजीब अपनी नई टीम के लिए कैसा प्रदर्शन करते हैं.

IPL 2025 का पूरा स्क्वाड

हार्दिक पंड्या, रोहित शर्मा, तिलक वर्मा, जसप्रीत बुमराह, मुजीब उर रहमान, दीपक चाहर, सूर्यकुमार यादव, रयान रिकेल्टन, ट्रेंट बोल्ट, नमन धीर, रॉबिन मिंज, विल जैक, अश्विनी कुमार, मिशेल सेंटनर, रीस टॉपले, श्रीजीत कृष्णन, राज अंगद बावा, सत्यनारायण राजू, बेवॉन जैकब्स, अर्जुन तेंदुलकर, लिजाद विलियम्स, विग्नेश पुथुर और कर्ण शर्मा.