IPL 2025 Mumbai Indians: आईपीएल 2025 में एक तरफ जहां आरसीबी, LSG और गुजरात की टीम ने दमदार आगाज किया वहीं मुंबई की टीम फुस रही. पहले 2 मैच हारकर वो प्वाइंट टेबल में 9वें नंबर पर है. इस टीम में 4 इंटरनेशनल कप्तान हैं, इसके बाद भी टीम बुरी तरह से फ्लॉप है.
IPL 2025 Mumbai Indians: मुंबई इंडियंस की शुरुआत अच्छी नहीं रही है. सीजन के पहले दो मुकाबलों में लगातार दूसरी बार उसे हार का सामना करना पड़ा है. पहले 23 मार्च को चेन्नई सुपर किंग्स ने उसे चेपॉक में हराया. इसके बाद 29 मार्च को गुजरात टाइटंस की टीम ने 36 रनों से रौंद कर रख दिया. अहमदाबाद में GT ने लगातार चौथी बार MI को हराया है. अभी तक वो इस मैदान पर एक बार भी नहीं हारी है. 4 कप्तान मिलकर भी मुंबई को इस मैदान पर जीत नहीं दिला सके. इस मैदान में अकेले शुभमन गिल सभी कप्तानों पर भारी पड़ गए.
आईपीएल 2025 का पहला हफ्ता बीत चुकी है. 22 मार्च से शुरू हुए इस 18वें सीजन में मुंबई इंडियंस की हालत सबसे ज्यादा खराब है. टीम अपने शुरुआती 2 मैच हार चुकी है. 29 मार्च को उसे अहमदाबाद में GT ने 36 रनों से शिकस्त दी. इससे पहले 23 मार्च को उसे चेन्नई सुपर किंग्स ने हराया था. हैरानी की बात ये है कि मुंबई की टीम दिग्गजों से सजी है. उसके पास 4 कप्तान भी हैं, इसके बाद भी ये टीम लगातार 2 मैच हार गई. अब आप अगर ये सोच रहे हैं कि मुंबई के कप्तान तो हार्दिक पांड्या फिर चार कप्तान कहां से आ गए? चलिए इस बारे में डिटेल से जानते हैं…
IPL 2025 में मुंबई इंडियंस की कप्तानी हार्दिक पांड्या कर रहे हैं. उनके अलावा इस टीम में 3 और कप्तान हैं, जो अपने-अपने देश के लिए कप्तानी करते हैं. पांड्या के अलावा रोहित, सूर्या और सैंटनर भी शामिल हैं, जो इंटरनेशनल टीम की कमान संभालते हैं.
मुंबई इंडियंस में 4 स्टार कप्तान शामिल
हार्दिक पांड्या- इस सीजन मुंबई टीम के कप्तान हैं.
रोहित शर्मा- भारतीय टेस्ट और वनडे टीम के कप्तान हैं.
मिचेल सेंटनर- न्यूजीलैंड के लिए वनडे और टी20 में कप्तान हैं.
सूर्यकुमार यादव- भारतीय टी20 टीम के कप्तान हैं.
गुजरात के खिलाफ MI के सभी कप्तान रहे फ्लॉप
अगर बाद गुजरात और मुंबई के बीच हुए मुकाबले की करें तो मुंबई टीम में शामिल 4 कप्तान फ्लॉप रहे.
पहले बैटिंग करते हुए गुजरात ने 196 रन बनाए, जिसका पीछा करते हुए एमआई 160 रनों पर सिमट गई. हार्दिक पांड्या ने 17 गेंदो पर 11 रन किए. रोहित शर्मा 8 रन बना सके. सैंटनर के बल्ले से 9 गेंदोपर 18 रन निकले, हालांकि सूर्या ने 28 गेंदों पर 48 रन बनाकर थोड़ा बहुत दम दिखाया, लेकिन वो टीम को जीत नहीं दिला सके. पहले 2 मैच हारकर मुंबई पॉइंट्स टेबल में 9वें नंबर पर चली गई.
आईपीएल 2025 के लिए मुंबई इंडियंस की टीम
मुंबई इंडियंस का स्क्वॉड: हार्दिक पंड्या (कप्तान), रोहित शर्मा, सूर्यकुमार यादव, रॉबिन मिंज, रयान रिकेल्टन (विकेटकीपर), श्रीजीत कृष्णन (विकेटकीपर), बेवोन जैकब्स, तिलक वर्मा, नमन धीर, विल जैक्स, मिचेल सेंटनर, राज अंगद बावा, विघ्नेश पुथुर, कॉर्बिन बॉश, ट्रेंट बोल्ट, कर्ण शर्मा, दीपक चाहर, अश्विनी कुमार, रीस टॉप्ली, वीएस पेनमेत्सा, अर्जुन तेंदुलकर, मुजीब उर रहमान, जसप्रीत बुमराह.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें