IPL 2025: आईपीएल वैसे तो भारत की टी20 लीग है, जो पूरी दुनिया में फेमस हो चुकी है. पिछले 17 सालों में इस लीग ने सफलता के कई आयाम गढ़े हैं. इस बार 18वां सीजन हो रहा है. इस मंच ने कई सितारे दिए, जिन्होंने इंटरनेशनल स्तर पर अपनी अलग ही छाप छोड़ी. जसप्रीत बुमराह, हार्दिक पांड्या, सूर्यकुमार यादव समेत कई स्टार आईपीएल की ही देन हैं. खास बात ये है कि यह लीग ना सिर्फ देसी बल्कि विदेशी खिलाड़ियों के लिए भी एक बड़ा मंच है. जिस भी खिलाड़ी ने यहां जलवा दिखा दिया उसकी रातों-रात किस्मत चमकती है.

चेन्नई सुपर किंग्स के लिए मथीशा पथिराना ने डेब्यू किया था, जहां दमदार प्रदर्शन करके श्रीलंका की नेशनल टीम में जगह पक्की की और आज टीम के अहम हिस्सा हैं. अगर बात इस सीजन की करें तो अब तक 7 मैच हुए हैं. शुरुआती मैचों में 3 विदेशी बल्लेबाजों ने कमाल किया और सबका दिल जीत ले गए.हम आपके लिए इन 3 खिलाड़ियों के प्रदर्शन के बारे में बता रहे हैं.

IPL 2025: पहले 7 मैचों में सबके दिलों पर छाए ये 3 हीरो

  1. निकोलस पूरन (Nicholas Pooran)

इस सीजन सबसे बढ़िया फॉर्म में निकोलस पूरन दिखे हैं. पहले और दूसरे मैच में उन्होंने जिस तरह की बैटिंग का नजारा पेश किया वो हैरान करने वाला था. पूरन क्रीज पर आते ही चौके-छक्कों की बारिश कर रहे हैं. उन्होंने दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ 30 गेंदों पर 6 चौके और 7 छक्कों के दम पर 75 रन कूटे थे.

फिर सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ उन्होंने यही तूफानी दिखाया और 26 गेंदों पर 70 रन ठोक डाले, जिसमें 6 चौके और इतने ही छक्के शामिल रहे. कुल मिलाकर उन्होंने गेंदबाजों को धो डाला और अपनी टीम के लिए दोनों मैच में जीत के हीरो रहे. पूरन की बैटिंग पर फैंस झूमते दिखे, इस तरह उन्होंने शुरुआती मैचों में अपनी छाप छोड़कर फैंस का दिल जीत लिया.

  1. मिचेल मार्श (Mitchell Marsh)

ऑस्ट्रेलिया टी20 टीम के पूर्व कप्तान और स्टार ऑलराउंडर इस सीजन लखनऊ के लिए खेल रहे हैं. पहले 2 मैचों में उन्होंने बतौर ओपनर जिस तरह की बैटिंग की वो काबिले तारीफ है. क्रीज पर आते ही मार्श चौके-छक्कों की बारिश से विरोधी टीम के होश उड़ा रहे हैं. दिल्ली के खिलाफ पहले ही मैचों में उन्होंने 200 के स्ट्राइक रेट से 36 गेंदों पर 6 चौके और 6 छक्कों के दम पर 67 रनों की विस्फोटक पारी खेली.

दूसरे मुकाबले में भी मार्श ने वहीं से शुरुआत की जहां, उन्होंने दिल्ली के खिलाफ फिनिश किया था. जब SRH के खिलाफ टीम को तेज शुरुआत की जरूरत थी तो मार्श ने ताबड़तोड़ अंदाज में बल्लेबाजी की और 31 गेंदों पर 7 चौके, 2 छक्कों के दम पर 52 रन ठोके. उन्होंने धुआंधार बल्लेबाज से सबका दिल जीत लिया.

  1. ट्रेविस हेड (Travis Head)

ऑस्ट्रेलिया से आने वाले बाएं हाथ के इस ओपनर ने इस सीजन बढ़िया आगाज किया है. SRH के लिए पहले 2 मैचों में उन्होंने 114 रन कूट डाले. हेड ने उसी अंदाज में बल्लेबाजी की, जिसके लिए वो पहचाने जाते हैं. उन्होंने 57.00 की औसत और 193 के स्ट्राइक रेट से रन बनाए हैं. खास बात ये है कि अब तक वो 14 चौके और 6 छक्के ठोक चुके हैं. पहले मैच में उन्होंने राजस्थान के खिलाफ 31 गेंदों पर 67 रन किए थे, जिसमें 9 चौके और 3 छक्के शामिल थे.

जब दूसरे मैच में ट्रेविस हेड लखनऊ के खिलाफ मैदान में उतरे तो आक्रामक अंदाज में बल्लेबाजी जारी रखी. एक तरफ से टीम के विकेट गिर रहे थे लेकिन हेड ने अपने अंदाज में कोई बदलाव नहीं किया और 28 गेंदों पर 5 चौके और 3 छक्कों के दम पर 47 रन कूटे. उन्हें प्रिंस यादव ने शादनार यॉर्कर पर क्लीन बोल्ड किया. हैदराबाद को इस मैच में 5 विकेट से हार मिली.

देखें वीडियो –