IPL 2025: आईपीएल में सोमवार की शाम सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) और दिल्ली कैपिटल्स (DC) के बीच हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में सीजन का 55वां मुकाबला खेला गया। इस मैच के दौरान SRH के कप्तान पैट कमिंस ने गेंद से कहर बरपाते हुए DC के तीन बल्लेबाजों को पवेलियन की राह दिखाई। इसी के साथ पैट कमिंस ने ऐतिहासिक कीर्तिमान भी रच दिया है। कौन सा है वो कीर्तिमान? आइए विस्तार से जानते हैं।

बता दें कि दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ इस मैच में SRH के कप्तान पैट कमिंस ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया था, जिसके बाद पहला ही ओवर पैट कमिंस ने किया। इस ओवर की पहली ही गेंद पर उन्होंने करुण नायर को आउट कर दिया। फिर ओवर में भी उन्होंने बेहतरीन बॉलिंग की और सिर्फ तीन रन दिए। इससे दिल्ली कैपिटल्स की टीम दबाव में आ गई। इसके बाद कमिंस ने पारी का तीसरा ओवर किया। इस ओवर की पहली गेंद पर उन्होंने धाकड़ बल्लेबाज फाफ डु प्लेसिस को पवेलियन भेजा। वहीं, पांचवें ओवर की पहली गेंद पर उन्होंने अभिषेक पोरेल को आउट कर दिल्ली कैपिटल्स के बैटिंग ऑर्डर को अच्छी बॉलिंग से तहस-नहस कर दिया।

पैट कमिंस ने रचा ऐतिहासिक कीर्तिमान

गौरतलब है कि इस मुकाबले में पैट कमिंस ने पावरप्ले में ही तीन ओवर किए और हर ओवर की पहली गेंद पर विकेट हासिल किया। इस तरह से वह आईपीएल मैच के पावरप्ले में तीन विकेट हासिल करने वाले पहले कप्तान बन गए हैं। उनसे पहले ऐसा कोई भी नहीं कर पाया था।

पावरप्ले में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले कप्तान

  • 3/12 – पैट कमिंस (SRH) बनाम DC, हैदराबाद, 2025
  • 2/10 – अक्षर पटेल (DC) बनाम RCB, दिल्ली, 2025
  • 2/13 – जहीर खान (DC) बनाम KKR, दिल्ली, 2017
  • 2/13 – शॉन पोलक (MI) बनाम KKR, कोलकाता, 2008
  • 2/14 – जहीर खान (DC) बनाम RPS, पुणे, 2017
  • 2/18 – जहीर खान (DC) बनाम KKR, दिल्ली, 2016
  • 2/19 – जहीर खान (DC) बनाम RPS, पुणे, 2017

कमिंस ने कुंबले को पछाड़ा

पैट कमिंस ने आईपीएल में कप्तान के तौर पर सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में अनिल कुंबले को पीछे छोड़ दिया है। SRH बनाम DC मैच से पहले कमिंस के नाम कप्तान के रूप में 28 विकेट थे, लेकिन दिल्ली के खिलाफ उन्होंने 3 विकेट लेकर यह संख्या 31 कर दी। इस उपलब्धि के साथ उन्होंने अनिल कुंबले (30 विकेट) को पछाड़ दिया, जिन्होंने RCB की कप्तानी करते हुए यह आंकड़ा छुआ था।

गौरतलब है कि आईपीएल में बतौर कप्तान सबसे ज्यादा विकेट लेने का रिकॉर्ड अभी भी शेन वॉर्न के नाम है, जिन्होंने 54 पारियों में कप्तानी करते हुए 57 विकेट लिए थे।

आईपीएल में बतौर कप्तान सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज:

  • शेन वॉर्न – 57 विकेट
  • हार्दिक पांड्या – 35 विकेट
  • पैट कमिंस – 31 विकेट
  • अनिल कुंबले – 30 विकेट
  • आर अश्विन – 25 विकेट
  • जहीर खान – 20 विकेट
  • युवराज सिंह – 18 विकेट

गौरतलब है कि इस मैच में कमिंस ने एक और कीर्तिमान हासिल किया है। दरअसल, मैच की पहली गेंद पर DC के सलामी बल्लेबाज करुण नायर का विकेट हासिल किया था। इसी के साथ कमिंस सनराइजर्स हैदराबाद के चौथे गेंदबाज बने, जिन्होंने पहली गेंद पर विकेट चटकाया है।

IPL में पहली गेंद पर विकेट लेने वाले SRH के गेंदबाज

  • जगदीश सुचित – विराट कोहली (RCB), मुंबई, वानखेड़े स्टेडियम, 2022
  • भुवनेश्वर कुमार – प्रभसिमरन सिंह (पंजाब किंग्स), हैदराबाद, 2023
  • मोहम्मद शमी – शेख राशिद (CSK), चेन्नई, 2025
  • पैट कमिंस – करुण नायर (DC), हैदराबाद, 2025

बारिश ने छीना SRH से मौका, प्लेऑफ की दौड़ से हुई बाहर

पैट कमिंस ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 4 ओवर में सिर्फ 19 रन देकर 3 अहम विकेट झटके। उनकी घातक गेंदबाजी के चलते दिल्ली की टीम पावरप्ले में ही 4 विकेट गंवाकर मात्र 26 रन ही बना सकी। SRH ने DC को 133/7 के स्कोर पर रोक दिया और जीत के लिए लक्ष्य का पीछा करने की तैयारी कर रही थी।

हालांकि, दूसरी पारी शुरू होते ही बारिश ने खेल रोक दिया और एक भी गेंद फेंके बिना मैच रद्द कर दिया गया। नतीजतन दोनों टीमों को 1-1 अंक मिले। इस ड्रॉ के साथ SRH प्लेऑफ की दौड़ से बाहर होने वाली तीसरी टीम बन गई।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H