IPL 2025 Playoffs: आईपीएल 2025 अपना आधा पड़ाव पार कर चुका है. अब तक 41 मैच हो चुके हैं. इतने मैचों के बाद ये तय नहीं हुआ है कि कौन सी 4 टीमें प्लेऑफ में जाएंगी. इस बीच 8 दिग्गजों ने प्लेऑफ के लिए टॉप 4 टीमों को लेकर अपनी-अपनी भविष्यवाणी की है.
IPL 2025 Playoffs: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 रोमांचक मोड़ पर है. 41 मैचों के बाद प्लेऑफ की जंग रोचक हो चुकी है. इस सीजन उन टीमों ने जलवा दिखाया है, जो पिछले कई सीजन से गुमनाम थीं. इस बार अक्षर पटेल की कप्तानी वाली दिल्ली कैपिटल्स और शुभमन गिल की कप्तानी वाली गुजरात की टीम कमाल कर रही है. 5 बार की चैंपियन मुंबई इंडियंस ने लगातार 4 मैच जीतकर टॉप 4 में एंट्री कर ली है. इसके अलावा आरसीबी का भी जलवा दिखा है. सवाल ये है कि कौन सी चार टीमें प्लेऑफ में जगह बनाएंगी? इस लेकर 8 पूर्व क्रिकेटर्स ने अपनी राय दी है.
गुजरात टाइटंस को सभी ने दी जगह
सभी 8 दिग्गजों की टॉप 4 टीमों में गुजरात टाइटंस नंबर 1 पर है. इस सीजन शुभमन गिल की कप्तानी वाली इस टीम ने कमाल का प्रदर्शन किया है. ये टीम 8 में से 6 मैच जीतकर नंबर 1 पर है. उसके पास बढ़िया नेट रन रेट +1.104 के साथ 12 अंक हैं. अभी इस टीम को बचे हुए 6 मैच खेलना है. 16 अंक होते ही ये टीम प्लेऑफ में एंट्री कर जाएगी. उसे 6 में से सिर्फ 2 मैच जीतना जरूरी है.
प्लेऑफ के लिए दिग्गजों की टॉप 4 टीमें (IPL 2025 Playoffs)
- अनिल कुंबले – जीटी, डीसी, एमआई और आरसीबी/पीबीकेएस.
- अंबाती रायुडू – जीटी, पीबीकेएस, आरसीबी और एमआई.
- मार्क बाउचर – जीटी, डीसी, आरसीबी और एमआई.
- संजय बांगर – डीसी, पीबीकेएस, आरसीबी और एमआई/जीटी.
- पीयूष चावला – जीटी, डीसी, पीबीकेएस और एमआई.
- प्रज्ञान ओझा – जीटी, एमआई, डीसी और आरसीबी.
- मोहम्मद कैफ – जीटी, डीसी, आरसीबी और पीबीकेएस.
- एरोन फिंच – जीटी, डीसी, एमआई और एलएसजी.
आईपीएल 2025 में इन 2 टीमों की हालत सबसे ज्यादा खराब
आईपीएल 2025 में चेन्नई सुपर किंग्स और सनराइजर्स हैदराबाद की हालत सबसे ज्यादा खराब है. CSK 8 मैचों में से 6 हार चुकी है और प्वाइंट टेबल में 4 अंकों के साथ सबसे नीचे है. उसके अलावा SRH ने भी 8 में से 6 मैच हारे हैं. इस टीम के पास भी 4 अंक हैं. यह दोनों ही टीमें प्लेऑफ की रेस से लगभग बाहर हो चुकी हैं.