IPL 2025 Playoffs Scenario: आईपीएल के 18वें सीजन में बहुत कुछ बदला-बदला दिख रहा है. इस लीग की सफल टीमें जहां खराब प्रदर्शन कर रही हैं, तो वहीं पिछले कई सालों तक खराब प्रदर्शन करने वाली टीमों ने तबाही मचा रखी है. आइए जानते हैं कि 38 मैचों के बाद प्लेऑफ की रेस में कौन सबसे आगे है?

IPL 2025 Playoffs Scenario: 22 मार्च से शुरू हुए आईपीएल 2025 ने अपना आधा सफर पूरा कर लिया है. अब तक 36 मैच पूरे हो गए हैं और प्लेऑफ की जंग रोचक होती जा रही है. कुल 10 ने अब तक कम से कम अपने 7 मैच पूरे कर लिए हैं. 38 मैचों के बाद 4 टीमें ऐसी हैं, जिनके पास 10 अंक हो गए हैं और वो प्लेऑफ की रेस में सबसे आगे चल रही हैं.

दरअसल, आईपीएल में हिस्सा लेने वाली सभी 10 टीमों को कुल 14 लीग मैच खेलने होते हैं. 20 अप्रैल तक सभी 10 टीमों में से 8 ने कम से कम 7 मैच खेल लिए हैं. लखनऊ सुपर जायंट्स और राजस्थान रॉयल्स ने 8-8 मैच खेले हैं. इस बार चेन्नई सुपर किंग्स की हालत सबसे खराब है.

प्लेऑफ की रेस में टॉप-4 टीमें

गुजरात टाइटंस- 7 में से 5 मैच जीतकर पॉइंट्स टेबल में पहले स्थान पर है.
दिल्ली कैपिटल्स- 7 में से 5 मैच जीतकर दूसरे स्थान पर कब्जा जमाया है.
पंजाब किंग्स- 7 में से 5 मैच जीतकर तीसरे नंबर पर मौजूद है.
लखनऊ सुपर जायंट्स- 8 में से 5 मैच जीते हैं और चौथे स्थान पर मौजूद है.

प्लेऑफ की रेस में सबसे आगे चल रहीं इन चारों टीमों के खाते में अभी 10-10 अंक अगर ये टीमें अपने अगले तीन मैच भी जीत लेती हैं, तो प्लेऑफ में उनकी जगह पक्की हो जाएगी.

इन 3 टीमों की उम्मीदें भी बरकरार

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू (RCB) ने 7 में से 4 मैच जीते हैं और 8 अंकों के साथ पॉइंट्स टेबल में पांचवें स्थान पर है, यह अकेली टीम है जिसके खाते में 8 अंक हैं. अभी भी आरसीबी के प्लेऑफ में जाने की उम्मीदें जिंदा हैं.

कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) और मुंबई इंडियंस (MI) ने 7-7 मैचों में 3 जीत के साथ 6-6 अंक हैं. अगर ये टीमें बचे हुए मैचों में अच्छा प्रदर्शन करती हैं, तो प्लेऑफ की दौड़ में शामिल हो सकती हैं.

इन टीमों के लिए प्लेऑफ मुश्किल

इन तीन टीमों के लिए प्लेऑफ में पहुंचने का रास्ता बेहद मुश्किल हो गया है. अगर इन्हें टॉप 4 में जगह पक्की करनी है तो इन्हें अपने बचे हुए सभी मैच जीतने होंगे, साथ ही नेट रन रेट में भी सुधार करना होगा. आईपीएल का दूसरा चरण टीमों के लिए निर्णायक साबित होगा। अब देखना है कि कौन-सी टीमें टॉप-4 में अपनी जगह पक्की करती हैं.

  1. राजस्थान रॉयल्स (RR)- 8 मैचों में 2 जीत, 4 अंक, 8वें स्थान पर.
  2. सनराइजर्स हैदराबाद (SRH)- 7 मैचों में 2 जीत, 4 अंक, 9वें स्थान पर
  3. चेन्नई सुपर किंग्स (CSK)- 7 मैचों में 2 जीत, 4 अंक, 10वें स्थान पर.