IPL 2025 Playoffs Scenario: आईपीएल 2025 के प्लेऑफ में जाने के लिए अगर किसी टीम को सबसे ज्यादा मेहतन करनी है तो वो LSG है. ये टीम इस वक्त प्वाइंट टेबल में 7वें नंबर पर है.

IPL 2025 Playoffs Scenario: आईपीएल 2025 का रोमांच एक बार फिर दिखने वाला है. एक हफ्ते के लिए सस्पेंड हुए 18वां सीजन 17 मई से दोबारा शुरू होगा. बचे हुए मैचों को लेकर नया शेड्यूल पहले ही जारी हो चुका है. जिसके तहत 3 जून को फाइनल मुकाबला होगा. 58 मैचों तक तीन टीमें CSK, RR और SRH प्लेऑफ की रेस से बाहर हो चुकी हैं, जबकि अभी तक एक भी टीम ने प्लेऑफ में एंट्री नहीं की है. कुल 7 टीमें टॉप 4 के लिए दावा ठोक रही हैं. आइए जानते हैं….

प्लेऑफ में गुजरात टाइटंस, रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु, पंजाब किंग्स का जाना लगभग तय है, जबकि आखिरी स्थान के लिए मुंबई इंडियंस और दिल्ली कैपिटल्स में तगड़ी जंग चल रही है. इनके अलावा केकेआर और लखनऊ की टीम भी प्लेऑफ में रेस में बनी हुई है. हालांकि एक हार इन दोनों टीमों का सफर खत्म कर सकती है. आइए जानते हैं किस टीम का प्लेऑफ में जाना तय लग रहा है, जबकि किसे दिक्कत हो सकती है.

प्लेऑफ की रेस में शामिल टॉप 5 टीमें

1 – गुजरात टाइटंस

गुजरात टाइटंस अब तक 11 में से 8 मैच जीते और 3 हारे हैं और प्वाइंट टेबल में 16 अंकों के साथ नंबर एक पर है. इस टीम को प्लेऑफ में जाने के लिए बचे हुए 3 में से एक मैच जीतना जरूरी है. अगर टीम 2 मैच जीत लेती है तो टॉप 2 में जगह पक्की कर लेगी. इसका मतलब है कि जीटी का टॉप 4 में जाना लगभग तय है.

2 – रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु

रजत पाटीदार की कप्तानी में इस टीम ने कमाल किया है और अब तक हुए 11 में से 8 मैच जीतकर 16 अंक हासिल किए हैं. दूसरे नंबर पर मौजूद आरसीबी बचे हुए 3 में से 1 मैच जीतकर प्लेऑफ में एंट्री कर लेगी. अगर उसने 2 मैच जीत लिए तो फिर टॉप 2 में फिनिश करेगी. मतलब आरसीबी के लिए भी कोई दिक्कत नहीं है.

3 – पंजाब किंग्स

इस सीजन श्रेयस अय्यर की कप्तानी में इस टीम ने भी बढ़िया खेल दिखाया है. 11 में से 7 मैच जीतकर टीम 15 अंकों से साथ तीसरे नंबर पर है. पंजाब की टीम को यहां से 3 में से 2 मैच जीतने होंगे. एक जीत भी उसे प्लेऑफ में ले जाएगी. अगर तीन मैच हारती है तो फिर मुश्किल होगी, लेकिन इसके चांस बेहद कम हैं.

4 – मुंबई इंडियंस

हार्दिक की कप्तानी में मुंबई ने 12 में से 7 मैच जीतकर 14 अंक हासिल किए हैं. इस टीम का नेट रन रेट (+1.156) टूर्नामेंट में सबसे बेहतर है. इस टीम को बचे हुए 2 मैच जीतना जरूरी होंगे, ताकि उसके पास 18 अंक हो जाएंगे. एक जीत भी एमआई के लिए प्लेऑफ के दरवाजे खोल देगी. दोनों जीत लिए तो फिर टॉप 2 में भी फिनिश कर सकती है.

5 – दिल्ली कैपिटल्स

दिल्ली के साथ थोड़ी ज्यादा मु्श्किल है. इस टीम ने धमाकेदार अंदाज में सीजन का आगाज किया था, अब तक हुए 11 में से 6 मैच जीतकर ये टीम 12 अंकों के साथ पांचवे नंबर पर है. बचे हुए तीन में से कम से कम उसे 2 मैच जीतना होंगे. अगर वो सभी मैच जीत लेती है तो फिर टॉप 2 में भी फिनिश कर लेगी, लेकिन 2 मैच हारने पर उसके 14 अंक ही होंगे, जो खतरे की घंटी साबित हो सकते हैं. चौथे नंबर की पोजिश के लिए दिल्ली को काफी मेहनत करनी पड़ेगी.

इस टीम को करनी है सबसे ज्यादा मेहनत

आईपीएल के मौजुदा सीजन में लखनऊ सुपर जाएंट्स ने ऋषभ पंत की कप्तानी में कमाल का खेल दिखाया है. एलएसजी के पास अभी भी 16 अंक तक जाने का मौका है. ये टीम 11 में से 5 मैच जीतकर 10 अंक हासिल कर चुकी है. उसे अगले तीन मैच आरसीबी, गुजरात टाइटंस और सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ खेलने हैं. प्लेऑफ में जाने के लिए उसे सभी मैच जीतना होंगे. साथ ही एमआई, डीसी और केकेआर के रिजल्ट पर निर्भर रहना होगा. सबसे ज्यादा मुश्किल इस टीम के लिए है.

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H