IPL 2025 Playoffs Scenario: आईपीएल 2025 में 50 मैच पूरे हो गए हैं. इतने मैचों के बाद 2 टीमों का सफर खत्म हो गया है. 3 पर प्लेऑफ से बाहर होने की तलवार लटकी है, जबकि 5 टीमें प्लेऑफ की रेस में सबसे आगे हैं. नीचे जानिए विस्तार से.
IPL 2025 Playoffs Scenario: आईपीएल 2025 अपने आखिरी पड़ाव की तरफ बढ़ रहा है. 22 मार्च से शुरू हुए 18वें सीजन में अब तक 50 मैच पूरे हो चुके हैं. इतने मैचों के बाद 2 टीमें चेन्नई सुपर किंग्स और राजस्थान रॉयल्स प्लेऑफ की रेस से पूरी तरह बाहर हो चुकी हैं. अब 8 टीमें रेस में हैं. सबसे ज्यादा पलड़ा आरसीबी, एमआई, पंजाब किंग्स और गुजरात टाइटंस का बना हुआ है, क्योंकि यह सभी टीमें इस वक्त प्वाइंट टेबल में टॉप 4 में शामिल हैं.
गुरुवार को मुंबई इंडियंस ने राजस्थान रॉयल्स को 100 रनों से हराकर RR के प्लेऑफ में पहुंचने की उम्मीदों पर पानी फेर दिया. उससे पहले पंजाब ने चेन्नई को 4 विकेट से से मात देकर उसका सफर खत्म किया था. राजस्थान अब चेन्नई सुपर किंग्स के बाद IPL 2025 से बाहर होने वाली दूसरी टीम बन गई है. आइए नीचे जानते हैं प्लेऑफ के लिए दावेदार 8 टीमों में किसका पलड़ा सबसे ज्यादा भारी है.
IPL 2025 प्लेऑफ की रेस में शामिल यह टीमें
- मुंबई इंडियंस (MI)
मुंबई इंडियंस की शुरुआत खराब रही थी, लेकिन इस टीम ने लगातार 6 मैच जीतकर बढ़िया कमबैक किया. टीम ने 11 मैचों में 7 जीत के साथ 14 अंक हासिल किए और इस वक्त प्वाइंट टेबल में नंबर 1 पर है. ये टीम टीम टॉप-2 में रहने पर फोकस कर रही है. उसे बचे हुए 3 मैच खेलना है.
- रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB)
रजत पाटीदार की कप्तानी वाली RCB ने 10 में से 7 मैच जीते हैं और 14 अंकों के साथ दूसरे स्थान पर है. बेहतर नेट रन रेट के चलते MI से नीचे हैं, प्लेऑफ में पहुंचने के लिए आरसीबी को अपने बचे हुए 4 में से 1 मैच जीतने दी दराकर है. 2 और अंक मिलते ही उसके पास 16 प्वाइंट होंगे और वो प्लेऑफ में एंट्री कर जाएगी.
- पंजाब किंग्स (PBKS)
श्रेयस अय्यर की अगुआई में PBKS ने 10 में से 6 मैच जीते हैं और 13 अंकों के साथ तीसरे स्थान पर है. प्लेऑफ में पहुंचने के लिए 2 और जीत की जरूरत है. इस सीजन इस टीम ने गेंद और बल्ले दोनों से कमाल किया हुआ है. अभी टीम के 4 मैच बाकी हैं.
- गुजरात टाइटंस (GT)
शुभमन गिल की कप्तानी वाली इस टीम ने बढ़िया प्रदर्शन किया है. सीजन के 50 मैचों तक जीटी ने 9 मुकाबले खेले और, 6 मैच जीतकर 12 अंक हासिल किए. अगर इस टीम को प्लेऑफ में जाना है तो बचे हुए 6 में से कम से कम 2 मैच जीतनाज जरूरी है.
- दिल्ली कैपिटल्स (DC)
अक्षर पटेल की कप्तानी वाली दिल्ली कैपिटल्स ने 10 में से 6 मैच जीते हैं और टॉप-4 से बाहर है. प्लेऑफ में पहुंचने के लिए 4 में से 2 मैच जीतने होंगे. दिल्ली ने इस सीजन बढ़िया आगाज किया था, हालांकि पिछले कुछ मैचों में उसे हार मिली है, लेकिन ये टीम एक बार फिर पटरी पर लौटने की पूरी कोशिश करेगी.
- लखनऊ सुपर जाएंट्स (LSG)
ऋषभ पंत की कप्तानी वाली अब तक LSG ने 10 में से 5 मैच जीते हैं. प्लेऑफ में पहुंचने के लिए उन्हें अगले 4 में से कम से कम 3 मैच जीतने होंगे. यह एक मुश्किल काम है, इसके लिए पंत को रन बनाने होंगे और गेंदबाजों को विकेट निकालकर देना होगा. अगर एलएसजी अगले मैचों में चूक गई तो वो प्लेऑफ से बाहर हो सकती है.
- कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR)
अजिंक्य रहाणे की कप्तानी वाली KKR के लिए प्लेऑफ की राह मुश्किल हो गई है. पिछले बार की चैंपियन केकेआर ने इस सीजन 10 में से 4 जीत दर्ज कीं. उसके पास अभी 9 अंक हैं. बचे हुए 4 मैचों में केकेआर को सभी जीतने होंगे, ताकि उसके पास 16 से ज्यादा अंक हो जाएं और वो प्लेऑफ में एंट्री कर पाए, ये बेहद मुश्किल काम है.
- सनराइजर्स हैदराबाद (SRH)
पैट कमिंस की कप्तानी वाली ये टीम 9 मैचों में सिर्फ 3 मैच जीत पाई है. उसके पास 6 अंक हैं. इस टीम को बचे हुए 5 मैचों में पूरे जीतना होंगे तभी उसके पास 14 अंक होंगे और उसे दूसरी टीमों के नतीजों पर निर्भर रहना होगा. सरल शब्दों में कहें तो यह टीम प्लेऑफ की रेस बाहर होने की कगार पर है. एक हार उसका इस सीजन में सफर खत्म कर देगी.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें