IPL 2025 Playoffs: इंडियन प्रीमियर लीग सीज़न 18 का लीग स्टेज खत्म हो चुका है और अब क्रिकेट प्रेमियों की नजरें प्लेऑफ के रोमांच पर टिकी हैं। मंगलवार रात सीज़न के 70वें और आखिरी लीग मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) ने लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) को 6 विकेट से शिकस्त दी। RCB की इस जीत के साथ ही प्लेऑफ की तस्वीर साफ हो गई है। आइए विस्तार से जानते हैं प्लेऑफ का पूरा समीकरण।
RCB ने रचा इतिहास
प्लेऑफ समीकरण जानने से पहले आपको बता दें कि RCB की टीम आईपीएल के इतिहास की पहली टीम बन गई है, जिसने अपने 7 लीग स्टेज मैच घर से बाहर जीते। इससे पहले कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) और मुंबई इंडियंस (MI) ने 2012 सीजन में 8 में से 7 घरेलू मैदान से बाहर मैच जीते थे, लेकिन उन दोनों टीम ने घरेलू मैदान से बाहर 1-1 मैच में हार भी झेली थी।
लखनऊ पर मिली जीत न केवल आरसीबी की अपनी सबसे बड़ी सफल चेज थी, बल्कि आईपीएल के इतिहास की तीसरी सबसे बड़ी सफल चेज भी रही। इस जीत के साथ आरसीबी ने अंक तालिका में 19 अंकों के साथ दूसरा स्थान हासिल किया। अंक पंजाब किंग्स के बराबर ही रहा, लेकिन पंजाब किंग्स बेहतर नेट रन रेट (0.372) के कारण पहले स्थान पर मौजूद है, जबकि आरसीबी का नेट रन रेट 0.301 रहा। यह 2016 के बाद आरसीबी का लीग स्टेज में सबसे अच्छा प्रदर्शन है, जब वे आखिरी बार शीर्ष दो में रहे।
बता दें कि लीग की 10 टीमों में से सिर्फ चार टीमें अब खिताब की रेस में बची हैं। पंजाब किंग्स पॉइंट्स टेबल में 19 अंकों और 0.372 के नेट रन रेट के साथ टॉप पर रही। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने भी 19 अंक हासिल किए, लेकिन 0.301 के नेट रन रेट के साथ वह दूसरे स्थान पर रही। दोनों टीमों ने 14 में से 9 मैच जीते, 4 हारे और 1 मैच बेनतीजा रहा। अब ये दोनों टीमें क्वालिफायर 1 में भिड़ेंगी, जबकि एलिमिनेटर में 18 अंकों और 0.254 के नेट रन रेट के साथ तीसरे स्थान पर रहने वाली गुजरात टाइटंस का सामना 16 अंकों और 1.142 के नेट रन रेट के साथ चौथे स्थान पर मौजूद मुंबई इंडियंस से होगा।
जानिए IPL 2025 के प्लेऑफ में कब किसकी होगी भिड़ंत
गौरतलब है कि क्वालिफायर 1 की विजेता टीम सीधे फाइनल के लिए क्वालिफाई कर लेगी। एलिमिनेटर मैच में पॉइंट्स टेबल की तीसरे स्थान की टीम गुजरात और चौथे स्थान की टीम मुंबई इंडियंस खेलेगी। जिसकी विजेता टीम दूसरे क्वालिफायर में क्वालिफायर 1 हारने वाली टीम से खेलेगी। इसके बाद फाइनल की टीमें तय होंगी।
IPL 2025 के प्लेऑफ शेड्यूल
- क्वालिफायर-1: पंजाब किंग्स वर्सेस रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु
वेन्यू: चंडीगढ़ के मुल्लानपुर स्टेडियम
- एलिमिनेटर: गुजरात टाइटंस वर्सेस मुंबई इंडियंस
वेन्यू: चंडीगढ़ के मुल्लानपुर स्टेडियम
- क्वालिफायर-2: क्वालिफायर-1 हारने वाली टीम वर्सेस एलिमिनेटर जीतने वाली टीम
वेन्यू: अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम
- फाइनल: क्वालिफायर-1 जीतने वाली टीम वर्सेस क्वालिफायर-2 जीतने वाली टीम
वेन्यू: अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम

IPL 2025 पॉइंट्स टेबल
IPL 2025 प्लेऑफ के मैच कहां देखें लाइव?
IPL 2025 प्लेऑफ के मैच आप अपने स्मार्टफोन पर JioCinema ऐप के माध्यम से ऑनलाइन देख सकते हैं। वहीं, टेलीविजन पर Star Sports के चैनलों पर भी मैच का सीधा प्रसारण किया जाएगा। मैच से जुड़ी सभी लाइव अपडेट्स और खबरें आप Lalluram.com पर भी देख और पढ़ सकते हैं।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H