IPL 2025 Playoffs: आईपीएल 2025 में आरसीबी ने 11 में से 8 मैच जीतकर नंबर 1 पर कब्जा कर लिया है. प्वाइंट टेबल में नंबर वन बनने के बाद आरसीबी ने 5 टीमों की टेंशन बढ़ा दी है. आइए जानते हैं…
IPL 2025 Playoffs: आईपीएल 2025 के प्लेऑफ की रेस बेहद रोमांचक मोड़ पर है. अब तक 52 मैच हो चुके हैं, लेकिन कोई भी टीम प्लेऑफ में एंट्री नहीं कर पाई है. अब लीग राउंड में सिर्फ 18 मैच बचे हैं, लेकिन एक भी प्लेऑफ की टीम तय नहीं हुई हैं, हां चेन्नई सुपरकिंग्स और राजस्थान रॉयल्स बाहर जरूर हो चुकी हैं. इन टीमों को छोड़कर सभी टीमें प्लेऑफ की दौड़ में शामिल हैं.
3 मई को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने चेन्नई को हराकर प्वाइंट टेबल में नंबर 1 पर कब्जा कर लिया है. इसलिए उसके टॉप-2 में पहुंचने उम्मीद ज्यादा है. प्लेऑफ की कट-ऑफ इस बार 18 अंकों तक जा सकती है, जिससे टॉप-2 में जगह बनाना और भी कठिन हो गया है. आइए जानते हैं कौन सी चार टीमें सबसे आगे हैं और किन 4 टीमों पर बाहर होने का खतरा है.
प्लेऑफ की रेस में शामिल ये 4 दमदार टीमें (IPL 2025 Playoffs)
- आरसीबी (रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु)- 11 में से 8 मैच जीतकर 16 अंकों के साथ नंबर 1 पर है. अब इस टीम को लखनऊ, सनराइजर्स और कोलकाता के खिलाफ खेलना है. सभी मैच जीतने पर टीम 22 अंकों तक पहुंच सकती है. टीम को प्लेऑफ में जगह पक्की करने के लिए कम से कम 1 और जीत की जरूरत है.
- मुंबई इंडियंस– 11 में से 8 मैच जीतकर 14 अंकों के साथ प्वाइंट टेबल में दूसरे नंबर पर है. मुंबई के पास गुजरात, पंजाब और दिल्ली के खिलाफ तीन मुकाबले बाकी हैं. 14 अंकों पर काबिज यह टीम 2 और मैच जीतकर आसानी से प्लेऑफ में जगह बना सकती है. अगर सभी मैच जीतती है, तो 20 अंकों के साथ टॉप-2 में भी पहुंच सकती है.
- गुजरात टाइटंस– 10 में से 7 मैच जीतकर ये टीम तीसरे नंबर पर है. 14 अंकों वाली जीटी को अभी मुंबई, दिल्ली, लखनऊ और चेन्नई से भिड़ना है. अगर टीम 4 में से 2 मैच जीत लेती है, तो प्लेऑफ में जगह सुनिश्चित होगी. सभी मुकाबले जीतने पर 22 अंकों के साथ टेबल टॉपर बन सकती है.
- पंजाब किंग्स- श्रेयस अय्यर की कप्तानी वाली पंजाब के पास 10 मैचों में 6 जीत के साथ 13 अंक हैं. अभी इस टीम के चार मैच बाकी हैं. अगर टीम 3 मैच जीतती है, तो वह 19 अंकों पर पहुंचेगी और प्लेऑफ की दावेदार बनेगी. सभी मैच जीतने पर उसके 21 अंक हो सकते हैं.
इन 5 टीमों पर ज्यादा दबाव
- दिल्ली कैपिटल्स
10 में से 6 मैच जीतने वाली दिल्ली के चार मुकाबले सनराइजर्स, पंजाब, गुजरात और मुंबई के खिलाफ हैं. सभी मैच जीतने पर दिल्ली 20 अंकों तक पहुंच सकती है. टीम को कम से कम 3 मैच जीतने होंगे ताकि प्लेऑफ की दौड़ में बनी रहे.
- लखनऊ सुपर जाएंट्स
10 में से 5 मैच जीतने वाली लखनऊ को 4 मैच (पंजाब, आरसीबी, गुजरात, सनराइजर्स) जीतने होंगे. ऐसा नहीं करने पर उसकी प्लेऑफ की उम्मीदें खत्म हो सकती हैं.
- कोलकाता नाइटराइडर्स
इस टीम ने आईपीएल 2025 में 10 मैचों में से तीन जीते और 6 अंक हासिल किए हैं. अब कोलकाता को अपने सभी चार मुकाबले (राजस्थान, चेन्नई, सनराइजर्स, आरसीबी) जीतने होंगे. एक भी हार का मतलब प्लेऑफ की दौड़ से बाहर होना होगा.
- सनराइजर्स हैदराबाद
इस सीजन 10 में से 3 मैच जीतने वाली सनराइजर्स के सिर्फ 6 अंक हैं और वह लगभग बाहर हो चुकी है. बाकी चार मैच जीतने पर वह 14 अंकों तक पहुंचेगी, लेकिन अन्य टीमों के नतीजों पर निर्भर रहना पड़ेगा.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें