IPL 2025 Points Table: आईपीएल 2025 के पहले 11 मैचों के बाद पॉइंट्स टेबल का नजारा बेहद दिलचस्प है. अब तक कुल 15 बार आईपीएल ट्रॉफी जीतने वाली 5 टीमें टॉप 5 में जगह नहीं बना पाई हैं.
IPL 2025 Points Table: इन दिनों भारत में आईपीएल 2025 की धूम है. अब तक हुए 11 मैचों में क्रिकेट का खूब रोमांच दिखा. एक तरफ जहां बल्लेबाजों ने कमाल किया तो वहीं दूसरी तरफ गेंदबाजों ने बढ़िया प्रदर्शन करके सभी का दिल जीता. इस बार लीग की सबसे सफल टीमों की शुरुआत बेहद खराब रही. 2008 से अब तक इस लीग में 15 खिताब जीतने वाली कुल 3 टीमें टॉप 5 से बाहर हो चुकी हैं. सिर्फ 1 खिताब जीतने वाली टीमें इस बार प्लेऑफ की रेस में आगे नजर आ रही हैं.
30 मार्च को राजस्थान रॉयल्स vs चेन्नई सुपर किंग्स मैच के बाद भी पॉइंट्स टेबल में शीर्ष स्थान पर ज्यादा बदलाव नहीं हुआ. फिलहाल नंबर एक पर आरसीबी है, जिसने अपने दोनों मैच जीते हैं. दिल्ली की टीम दूसरे नंबर पर है, जिसने अपने दोनों मैच जीते हैं.तीसरे नंबर पर लखनऊ सुपर जायंट्स है. चौथे पर गुजरात और पाचंवे पर पंजाब का नाम है.
टॉप 5 में शामिल टीमों में सिर्फ 1 ट्रॉफी
11 मैचों के बाद टॉप 5 टीमों ने कुल मिलाकर सिर्फ 1 बार आईपीएल खिताब जीता है, जो 2022 में गुजरात टाइटंस ने अपने नाम किया था. वहीं 15 खिताब जीतने वाली टीमें आखिर के स्थानों पर हैं.
15 ट्रॉफी जीतने वाली टीमों की हालत खराब
- कोलकाता नाइट राइडर्स- अब तक 3 ट्रॉफी जीती हैं, लेकिन इस बार शुरुआती 2 में से 1 हार और एक जीत के साथ ये टीम प्वाइंट टेबल में छठे नंबर पर है.
- चेन्नई सुपर किंग्स- येलो आर्मी ने 5 खिताब जीते हैं, लेकिन इस सीजन के शुरुआती 3 में से 2 मैच हारकर वो छठे नंबर पर है. टीम के पास सिर्फ 2 प्वाइंट हैं.
- मुंबई इंडियंस- 5 खिताब जीत चुकी इस टीम ने इस सीजन अपने शुरुआती दोनों मैच हारे हैं. हार्दिक की कप्तानी में टीम का खाता भी नहीं खुला. अब तक हुए दोनों मैचों में उसे हार मिली है. टीम सबसे नीचे यानी 10वें नंबर पर काबिज है.
IPL 2025 में 11 मैचों के बाद प्वाइंट टेबल की तस्वीर
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें