IPL 2025 Points Table: आईपीएल 2025 के 9वें मुकाबले में गुजरात टाइटंस ने जीत का खाता खोल लिया है. अपने होम ग्राउंड अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले गए सीजन के 9वें मुकाबले में उसने मुंबई इंडियंस को 36 रनों से मात दी. देखिए पहले 9 मैचों के बाद प्वाइंट टेबल की स्थिति कैसी है.

IPL 2025 Points Table: 22 तारीख से शुरू हुए आईपीएल 2025 में अब तक 9 मुकाबले हो चुके हैं. 9वां मुकाबला मुंबई इंडियंस और गुजरात टाइटंस के बीच हुआ, जिसमें शुभमन गिल की कप्तानी वाली जीटी ने 36 रनों से बड़ी जीत हासिल की. इस जीत के साथ वो प्वाइंट टेबल में तीसरे नंबर पहुंच चुकी है. अब तक खेले गए 2 मैचों में से उसे एक में हार और एक में जीत मिली है. उसके पास 2 प्वाइंट के साथ नेट रन रेट बढ़िया है.

प्वाइंट्स टेबल में जीटी तीसरे नंबर पर पहुंची

गुजरात टाइटंस अब 9वें स्थान से तीसरे स्थान पर पहुंच गई. टीम का नेट रनरेट सुधार कर 0.625 हो गया है. गुजरात की इस जीत से दिल्ली कैपिटल्स टॉप-4 से बाहर हो गई, जबकि पंजाब किंग्स चौथे स्थान पर आ गई है. आरसीबी 2 मैचों में 2 जीत के साथ पहले स्थान पर है, जबकि लखनऊ सुपर जाएंट्स दूसरे स्थान पर है.

मुंबई इंडियंस की हालत खराब

जीटी के खिलाफ मिली 36 रनों की हार से मुंबई की हालत खराब है. वो प्वाइंट टेबल में अब 9वें नंबर पर खिसक गई है. इस हार से टीम के नेट रनरेट को तगड़ा झटका लगा है. हार्दिक की कप्तानी वाली एमआई का नेट रनरेट -1.163 का है.

IPL 2025 पॉइंट्स टेबल (9 मैचों के बाद)

टीममैचजीतहारअंकनेट रन रेट
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB)2204+2.266
लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG)2112+0.963
गुजरात टाइटंस (GT)2112+0.625
पंजाब किंग्स (PBKS)1102+0.550
दिल्ली कैपिटल्स (DC)1102+0.371
सनराइजर्स हैदराबाद (SRH)2112-0.128
कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR)2112-0.308
चेन्नई सुपर किंग्स (CSK)2112-1.013
मुंबई इंडियंस (MI)2020-1.163
राजस्थान रॉयल्स (RR)2020-1.882