विक्रम मिश्र, लखनऊ. आईपीएल (IPL 2025) के खुमार इस समय लोगों के दिलो दिमाग पर छाया हुआ है. क्या युवा और क्या बुजुर्ग हर क्रिकेट प्रेमी इस से बंधा हुआ है. बस इसी बात को समझते हुए अवैध कारोबारी भी अपने धंधे को बढ़ाने में लगे हुए हैं. आईपीएल के मैच में सट्टे का कारोबार खूब बढ़ रहा है. हर नुक्कड़ चौराहों पर सटोरियों की एक अदृश्य भीड़ आपको नज़र आ ही जाएगी.

ऐसा ही एक मामला उत्तर प्रदेश की व्यापारिक राजधानी कानपुर से सामने आया है. जहां पर शुक्रवार को हुए लखनऊ सुपर जॉइंट्स और मुम्बई इंडियन के बीच हुए मुकाबले (IPL 2025) में सट्टेबाजी करते हुए 15 लोग पकड़े गए हैं. इनके पास से 23 लाख रुपये नकद और करीब 12 मोबाइल के साथ कई और इलेक्ट्रॉनिक गजेट्स पुलिस को मिले हैं.

इसे भी पढ़ें : किसान विरोधी है BJP! योगी सरकार की ‘तानाशाही’, मोदी की रैली के लिए खड़ी फसल पर चलवा दी JCB, भाजपा राज में अन्नदाताओं के साथ ये कैसा अन्याय?

क्राइम ब्रांच को कानपुर के सेन पश्चिम पारा में सट्टेबाजी की सूचना मिली थी. जिस पर कार्रवाई करते हुए ये कामयाबी मिली है. गिरफ्त में आए सटोरियों से पुलिस अब प्रदेशभर में सट्टेबाजी के नेटवर्क की तफ्तीश कर रही है.