IPL 2025: आईपीएल 2024 में पंजाब किंग्स की हालत खराब थी. शिखर धवन की कप्तानी में यह टीम प्वाइंट टेबल में 9वें नंबर पर रही थी, लेकिन इस बार यह टीम बढ़िया प्रदर्शन कर रही है.

IPL 2025: इन दिनों आईपीएल 2025 की धूम है. अब तक 15 मैच पूरे हो चुके हैं. पहले 2 हफ्तों में हर टीम 3 या फिर उससे ज्यादा मैच खेल चुकी है. इस बार बड़ी टीमें मुंबई इंडियंस, चेन्नई सुपर किंग्स, केकेआर और राजस्थान रॉयल्स फिसड्डी साबित हो रही हैं. इस लीग के इतिहास की यह वो टीमें हैं, जिन्होंने खिताब जीते हैं. इस सीजन एक ऐसी टीम ने जलवा दिखाया है, जिसका पिछले सीजन यानी आईपीएल 2024 में प्रदर्शन बेहद खराब रहा था, लेकिन इस बार यह टीम धमाल मचा रही है.

कप्तान बदलते ही बदल गई पंजाब किंग्स की किस्मत? (IPL 2025)

आईपीएल 2025 के लिए पंजाब किंग्स ने शशांक सिंह और प्रभसिमरन को रिटेन किया था. उसके बाद मेगा ऑक्शन में कई खिलाड़ियों को खरीदकर टीम बनाई. सबसे बड़ी बोली श्रेयस अय्यर पर लगाई थी, जिन्हें इस टीम ने 26.75 करोड़ रुपये में अपने साथ जोड़ा और कप्तान बना दिया. अय्यर पंजाब के भरोसे पर खरा उतरे और कमाल की बल्लेबाजी से सभी का दिल जीत लिया.

भरोसे पर खरा उतरे श्रेयस अय्यर (IPL 2025)

पंजाब किंग्स के कप्तान श्रेयस अय्यर  2 मैचों में 149 रन बना चुके हैं. पहले ही मैच में उन्होंने 97 रनों की पारी खेली थी, फिर दूसरे मैच में 52 रन किए थे. इस तरह अय्यर को कप्तान बनाने का फैसला काफी हद तक सही साबित हुआ है. अय्यर की कप्तानी में यह टीम खिताब जीतना चाहेगी.

दो मैच खेले, दोनों जीते

इस टीम ने अब तक 2 मैच खेले और दोनों ही जीते. पहले उसने गुजरात टाइटंस को 11 रनों से मात दी फिर लखनऊ सुपर जायंट्स को 8 विकेट से हराया. अब उसे तीसरा 5 अप्रैल को राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ खेलना है. यह सीजन का 18वां मैच होगा. अगर पंजाब इसी तरह खेलती रही तो इस मैच को भी आसानी से जीत सकती है.

प्वाइंट टेबल में कहां है पंजाब किंग्स?

आईपीएल 2025 में अब तक 15 मैच हो चुके हैं. पंजाब और दिल्ली को छोड़कर बाकी सभी टीमों लगभग 3-3 मैच खेल चुकी हैं. पंजाब ने दोनों मैच जीतकर प्वाइंट टेबल में नंबर एक पर कब्जा कर रखा है. उसके +1.485 नेट रन रेट के साथ 4 अंक हैं.