IPL 2025: पंजाब किंग्स के कोचिंग स्टाफ में संजय बांगर (हेड ऑफ क्रिकेट डेवलपमेंट), चार्ल लैंग्वेल्ट (तेज गेंदबाजी कोच) और सुनील जोशी (स्पिन गेंदबाजी कोच) हैं. अब रिकी पोंटिंग को हेड कोच नियुक्त किया गया है.
IPL 2025: आईपीएल 2025 की तैयारियां तेज हैं. 18 सितंबर को पंजाब किंग्स ने पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान रिकी पोंटिंग को अगले सीजन के लिए अपना हेड कोच बना लिया है. पोंटिंग इससे पहले पिछले 7 साल तक दिल्ली कैपिटल्स (DC) के कोच रहे. वो 2 महीने पहले ही टीम से अलग हुए थे. बताया जा रहा है कि पोंटिंग ने PBKS के साथ एक साल से ज्यादा का करार किया है. वो अब कोचिंग स्टाफ के अन्य सदस्यों का चयन भी करेंगे. 2008 से लेकर 2024 तक इस फ्रेंचाइजी ने एक भी खिताब नहीं जीता. ऐसे में पोंटिंग के ऊपर टीम को पहला खिताब दिलाने की जिम्मेदारी रहने वाली है.
रिकी पोंटिंग पंजाब किंग्स के 11वें कोच बने हैं. उनसे पहले 10 दिग्गज ये भूमिका अदा कर चुके हैं. आइए इनके बारे में जानते हैं…
- टॉम मूडी- ऑस्ट्रेलिया का यह पूर्व दिग्गज क्रिकेटर 2008 से 2010 तक कोच रहा.
- माइकल बेवन- ऑस्ट्रेलिया के इस पूर्व स्टार बल्लेबाज ने 2011 के सीजन में कोचिंग दी है.
- एडम गिलक्रिस्ट- ऑस्ट्रेलिया के पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज 2012 में कोच रहे.
- डेरेन लेहमन- पूर्व ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर लेहमन ने 2013 में कोचिंग दी थी.
- संजय बांगर- इस पूर्व भारतीय क्रिकेटर ने 2014-2016 तक टीम कोचिंग दी है.
- वीरेंद्र सहवाग- टीम इंडिया के स्टार ओपनर रहे सहवाग ने 2017 में टीम को कोचिंग दी है.
- ब्रेड हॉग- साउथ अफ्रीका के पूर्व स्टार स्पिनर माइक हेसन ने 2019 में कोचिंग दी थी.
- माइक हेसन- न्यूजीलैंड के इस पूर्व क्रिकेटर ने 2019 के सीजन में कोचिंग की थी.
- अनिल कुंबले- टीम इंडिया के स्टार लेग स्पिनर रहे इस दिग्गज ने 2020-2022 में कोचिंग दी थी.
- ट्रेवर बायलिस- ऑस्ट्रेलिया के पूर्व क्रिकेटर और कोच रह चुके इस दिग्गज ने 2023-2024 में पंजाब की कोचिंग की.
- रिकी पोंटिंग- ऑस्ट्रेलिया टीम के लीजेंड बल्लेबाज रिकी पोंटिंग को आईपीएल 2025 का कोच बनाया गया है.
कोचिंग में रिकी पोंटिंग की उपलब्धियां
बतौर प्लेयर 2013 में मुंबई इंडियंस को चैंपियन बनाया. फिर बतौर कोच एमआई को 2015 और 2017 में आईपीएल का टाइटल जिताया. फिर दिल्ली कैपिटल्स को 2019, 2020, 2021 में प्लेऑफ तक ले गए. 2020 में दिल्ली फाइनल में हारकर रनरअप रही थी.