IPL 2025 Points Table: आईपीएल में रविवार को खेले गए मुकाबले में पंजाब किंग्स ने लखनऊ सुपर जायंट्स को 37 रनों से हराकर प्लेऑफ की दौड़ में अपनी स्थिति मजबूत कर ली है। इस शानदार जीत के साथ पंजाब किंग्स की टीम प्वाइंट्स टेबल में चौथे से सीधे दूसरे स्थान पर पहुंच गई है। बल्लेबाजों और गेंदबाजों दोनों ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए टीम को अहम दो अंक दिलाए।
पंजाब की छलांग, RCB टॉप पर बरकरार
आरसीबी इस समय आईपीएल 2025 के प्वाइंट्स टेबल में शीर्ष स्थान पर बनी हुई है। टीम ने अब तक 11 में से 8 मुकाबलों में जीत दर्ज की है और उसके खाते में 16 अंक हैं। आरसीबी का नेट रन रेट +0.482 है। पंजाब किंग्स ने LSG को हराकर 11 में से 7 मैच जीते हैं जबकि एक मुकाबला बारिश के कारण रद्द हुआ था। अब टीम के 15 अंक हो गए हैं और उसका नेट रन रेट +0.376 है। इसी के साथ वह दूसरे स्थान पर पहुंच गई है।
मुंबई और गुजरात को झटका
पंजाब की जीत का असर मुंबई इंडियंस और गुजरात टाइटंस पर पड़ा। मुंबई, जो पहले दूसरे नंबर पर थी, अब तीसरे स्थान पर खिसक गई है। उसने 11 में से 7 मैच जीते हैं और उसके 14 अंक हैं। हालांकि मुंबई का नेट रन रेट +1.274 बना हुआ है, जो अभी भी काफी मजबूत है। गुजरात टाइटंस भी एक स्थान नीचे खिसकते हुए चौथे पायदान पर आ गई है। उसके भी 14 अंक हैं और नेट रन रेट +0.867 है।
प्लेऑफ की रेस में अभी भी है 7 टीमें
इस समय आरसीबी, पंजाब, मुंबई और गुजरात टाइटंस प्लेऑफ की रेस में सबसे मजबूत दावेदार हैं। वहीं दिल्ली कैपिटल्स, कोलकाता नाइट राइडर्स और लखनऊ सुपर जायंट्स की टीमें भी अंक तालिका में टॉप-4 में जगह बनाने की कोशिश में लगी हुई हैं। सनराइजर्स हैदराबाद की भी प्लेऑफ में पहुंचने की बेहद हल्की संभावना अभी बाकी है।
CSK और RR की निराशाजनक विदाई
चेन्नई सुपर किंग्स और राजस्थान रॉयल्स इस सीजन में बेहद खराब प्रदर्शन के चलते प्लेऑफ की दौड़ से बाहर हो चुकी हैं। चेन्नई ने 11 में से केवल 2 मुकाबले जीते हैं और सिर्फ 4 अंकों के साथ तालिका में सबसे नीचे है। राजस्थान ने 3 मुकाबले जीते हैं और 8वें स्थान पर है। अब देखना होगा कि बाकी बचे मैचों में कौन सी टीमें टॉप-4 में अपनी जगह पक्की करती हैं और किसे बाहर का रास्ता देखना पड़ता है।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें