IPL 2025, Quinton De Kock: आईपीएल 2025 के 15वें मुकाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) ने सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) को 80 रन से हराया. इस मैच के बाद KKR के ओपनर क्विंटन डी कॉक को लेकर बड़ी खबर आई है.

IPL 2025, Quinton De Kock: इंडियन प्रीमियर लीग के 18वें सीजन में 3 बार की चैंपियन KKR के लिए खेल रहे ओपनर क्विंटन डिकॉक को लेकर बड़ी खबर आई है. ये खिलाड़ी अब मुंबई इंडियंस फैमिली का हिस्सा बन गया है. डी कॉक अमेरिका की मेजर लीग क्रिकेट (MLC) में अब एमआई न्यू यॉर्क के लिए लिए जलवा दिखाएंगे. इस लीग का अगला सीजन 12 जून से शुरू होने वाला है. इस सीजन के लिए MI न्यूयॉर्क ने डी कॉक को अपने साथ जोड़ा और सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए इसकी जानकारी शेयर की.
आईपीएल में मुंबई इंडियंस का हिस्सा रह चुके डी कॉक 4 साल बाद मुंबई इंडियंस फैमिली में वापसी हुई है. यह वापसी IPL में नहीं, बल्कि अमेरिका की मेजर लीग क्रिकेट (MLC) में होगी.एमआई न्यूयॉर्क मुंबई इंडियंस फ्रैंचाइज़ी का हिस्सा है, जिसने डी कॉक के अलावा जॉर्ज लिंडे, नवीन उल हक को भी अपने साथ जोड़ा है, जबकि पिछले सीजन के स्टार खिलाड़ियों किरोन पोलार्ड, निकोलस पूरन, ट्रेंट बोल्ट, राशिद खान को बरकरार रखा है.
पहले 4 मैचों में कैसा रहा डी कॉक का प्रदर्शन?
इन दिनों क्विंटन डी कॉक आईपीएल 2025 खेल रहे हैं. उनकी टीम ने अभी तक 4 मैच खेले, जिनमें से 2 जीते और 2 हारे. डी कॉक एक पारी को छोड़कर बाकियों में फ्लॉप रहे हैं. उन्होंने राजस्थान के खिलाफ 97 रन ठोके थे, लेकिन बाकी मैचों में 1,1 और 4 रनों की पारी खेली. कप्तान अजिंक्य रहाणे को उम्मीद है कि यह साउथ अफ्रीकी बैटर अगले मैचों में धमाल मचाएंगे. इस बार KKR ने उन्हें 3.6 करोड़ में अपनी टीम में शामिल किया है.
IPL में इन टीमों के लिए खेल चुके हैं डी कॉक
दिल्ली कैपिटल्स
मुंबई इंडियंस
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु
लखनऊ सुपर जाएंट्स
कैसा है डिकॉक का T20 करियर?
डिकॉक को टी20 फॉर्मेट का बेहतरीन बल्लेबाज माना जाता है और उनकी तेज शुरुआत किसी भी टीम को मजबूत स्थिति में ला सकती है. इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले चुका ये दिग्गज अब तक 382 टी20 मैच खेल चुका है, जिनमें 10,790 रन बनाए हैं. टी20 में उनके नाम 7 शतक और 69 फिफ्टी दर्ज हैं.