IPL 2025, RCB Beat CSK: रजत पाटीदार की कप्तानी वाली आरसीबी ने कमाल कर दिया है. 28 मार्च को RCB ने बड़े मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स को 50 रनों से करारी शिकस्त देकर इस सीजन में दूसरी जीत दर्ज की है. पूरे 6155 दिन यानी 17 साल बाद आरसीबी की टीम को चेपॉक में जीत मिली है. आरसीबी ने पहले दमदार बैटिंग और फिर बढ़िया बॉलिंग के दम पर सीएसके का किला ढहा दिया. आखिरी बार ये टीम 2008 में यहां मैच जीती थी, उसके बाद से जीत का सूखा चला आ रहा था जो आखिरकार अब खत्म हो चुका है.

आरसीबी ने पहले बैटिंग करते हुए बोर्ड पर 197 रन लगाए थे, जिसका पीछा करते हुए चेन्नई 8 विकेट खोकर 146 रन ही बना सकी और 50 रनों से मैच गंवा दिया. इस आर्टिकल में हम आपके लिए आरसीबी की जीत के 5 हीरो के बारे में बता रहे हैं.

आरसीबी की जीत के 5 हीरो (5 heroes of RCB’s victory)

  1. रजत पाटीदार- चेन्नई के खिलाफ आरसीबी के कप्तान ने धमाकेदार बैटिंग की. उन्होंने 32 गेंदों पर 4 चौके और 3 छक्के लगाए. टीम को मिडिल ऑर्डर में तेजी से रन बनाए और 196 रनों का टारगेट खड़ा किया.
  2. फिल साल्ट- आरसीबी के लिए तेज शुरुआत दिलाई. उन्होंने 16 गेंदों पर 5 चौके और 1 छक्का लगाया. उन्होंने 200 के स्ट्राइक रेट से बैटिंग की. जो आरसीबी के लिए बेहद कारगार रहा. इसके बाद साल्ट ने बढ़िया फील्डिंग भी की.
  3. जोश हेजलवुड- इस गेंदबाज ने कमाल की बॉलिंग की. 4 ओवर में 21 रन देकर 3 विकेट निकाले. उन्होंने 6 की इकॉनमी से बॉलिंग की. उन्होंने राहुल त्रिपाठी, दीपक हुड्डा और रवींद्र जडेजा का शिकार किया.
  4. यश दयाल- बाएं हाथ के इस गेंदबाज ने कमाल किया और 3 ओवरों में 18 रन देकर 2 विकेट निकाले. उनकी इकॉनमी 6 रही. इस बॉलर ने रचिन रवींद्र जैसे खतरनाक बल्लेबाज को आउट किया और फिर शिवम दुबे को क्लीन बोल्ड करके चेन्नई की कमर तोड़ दी.
  5. टिम डेविड- आरसीबी के लिए आखिरी के ओवरों में कमाल किया. उन्होंने 20वें ओवर में मथीशा पथिराना के खिलाफ छक्कों की हैट्रिक लगाई, जिसके दम पर आरसीबी 196 तक पहुंच सकी. उन्होंने 8 गेंदों पर 3 छक्के और 1 चौका लगाकर बढ़िया फिनिश दिया.