IPL 2025 : आईपीएल के 18वे सीजन का 8वां मैच आज चेन्नई सुपर किंग्स और रॉयल चैलेंजर बेंगलुरु के बीच खेला जा रहा है. बेंगलुरु ने सीएसके को 197 रन का लक्ष्य दिया है. एमए चिदंबरम स्टेडियम में यह मुकाबला हो रहा है. आज दोनों टीमें अपना सीजन का दूसरा मैच खेल रही है. +2.137 रन रेट के साथ आरसीबी पॉइंट्स टेबल में टॉप पर है. CSK के कप्तान रुतुराज गायकवाड़ ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है.

फिलिप साल्ट ने 32 और विराट कोहली ने 31 रन की पारी खेली. रजत पाटीदार (51 रन), जितेश शर्मा (12 रन) और देवदत्त पडिक्कल (27 रन) रन बनाए. इस तरह बेंगलुरु ने 20 ओवर में 7 विकेट पर 196 रन बनाए हैं. वहीं सीएसके के नूर अहमद ने आज तीन विकेट झटके, पथिराना के खाते में 2 विकेट आए. जबकि अश्विन और खलील अहमद ने 1-1 विकेट लिए.

देखें दोनों टीमें

चेन्नई सुपर किंग्स टीम

 रुतुराज गायकवाड़ (कप्तान), रचिन रवींद्र, राहुल त्रिपाठी, दीपक हुड्डा, सैम करन, रवींद्र जड़ेजा, एमएस धोनी (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, नूर अहमद, मथीशा पथिराना, खलील अहमद.

चेन्नई सुपर किंग्स इम्पैक्ट : शिवम दुबे, कमलेश नागरकोटी, विजय शंकर, जेमी ओवरटन, शेख रशीद.

रॉयल चैलेंजर बेंगलुरु

रजत पाटीदार (कप्तान), विराट कोहली, फिलिप साल्ट, देवदत्त पडिक्कल, लियाम लिविंगस्टोन, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), टिम डेविड, क्रुणाल पंड्या, भुवनेश्वर कुमार, जोश हेजलवुड, यश दयाल.

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु इम्पैक्ट : सुयश शर्मा, रसिख दार सलाम, जैकब बेथेल, स्वप्निल सिंह, मनोज भंडागे.