RCB vs GT, IPL 2025: आईपीएल सीजन 18 के 14वें मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) और गुजरात टाइटंस (GT) की टीमें आमने-सामने होंगी। रजत पाटीदार की कप्तानी वाली RCB इस सीजन जबरदस्त फॉर्म में चल रही है। उसने अपने पहले मैच में गत चैंपियन कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) को हराया था और फिर अगले मैच में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) को मात दी थी। वहीं शुभमन गिल की अगुवाई वाली GT को अपने पहले मैच में पंजाब किंग्स के सामने हार का सामना करना पड़ा था। इसके बाद अगले मैच में उसने मुंबई इंडियंस को हराकर वपसी की थी और अब उसकी नजरें भी जीत की लय बरकरार रखने पर टिकी होंगी।

बता दें कि यह मैच RCB के होम ग्राउंड एम चिन्नास्वामी क्रिकेट स्टेडियम में आज शाम 7:30 बजे से खेला जाएगा, लेकिन उससे पहले आइए मैच से जुड़ी कुछ अहम अपडेट्स पर एक नजर डालते हैं।

कोहली-सॉल्ट पर दारोमदार, गुजरात के स्पिनर्स देंगे कड़ी टक्कर

बता दें कि RCB के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली शानदार फॉर्म में हैं और चिन्नास्वामी स्टेडियम में एक और बड़ी पारी खेलना चाहेंगे। उनके साथ फिल सॉल्ट की जोड़ी पहले दो मैचों में दमदार साझेदारी कर चुकी है।

वहीं, गुजरात टाइटंस के पास राशिद खान और आर. साई किशोर जैसे खतरनाक स्पिनर्स हैं, जो RCB के बल्लेबाजों को मुश्किल में डाल सकते हैं। तेज गेंदबाजी में कैगिसो रबाडा और मोहम्मद सिराज भी बड़ा खतरा साबित हो सकते हैं। मुकाबला कांटे का होने वाला है!

RCB vs GT हेड-टू-हेड आंकड़े

आईपीएल में अब तक RCB और GT के बीच 5 मुकाबले खेले गए हैं, जिसमें RCB ने 3 मैचों में जीत दर्ज की है। वहीं 2 मुकाबलों में GT ने बाजी मारी है। पिछले सीजन दोनों टीमों के बीच 2 मैच खेले गए थे, जिनमें दोनों ही नतीजे RCB के पक्ष में गए।

एम. चिन्नास्वामी क्रिकेट स्टेडियम की पिच रिपोर्ट

सीमित ओवरों के क्रिकेट में एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम की पिच बल्लेबाजों के अनुकूल मानी जाती है। यह मैदान अपनी छोटी बाउंड्री के कारण हाई-स्कोरिंग मैदान के रूप में जाना जाता है। ऐसे में किसी भी टीम के गेंदबाजों के लिए यहां किफायती प्रदर्शन करना बेहद चुनौतीपूर्ण होता है। इस स्टेडियम पर IPL मैचों के दौरान पहली पारी का औसत स्कोर 167 रन का है।

एम. चिन्नास्वामी क्रिकेट स्टेडियम के आंकड़े

इस स्टेडियम में अब तक 95 IPL मैच खेले जा चुके हैं। यहां पहले बल्लेबाजी करने वाली टीमों ने 41 और बाद में बल्लेबाजी करने वाली टीमों ने 50 मैच (बेनतीजा – 4) जीते हैं। यहां उच्चतम स्कोर SRH (287/3 बनाम RCB, 2024) के नाम दर्ज है। इसी तरह इस मैदान पर न्यूनतम स्कोर RCB (82 बनाम KKR, 2008) के नाम दर्ज है। यहां पर सर्वोच्च व्यक्तिगत पारी क्रिस गेल (175* रन बनाम पुणे वॉरियर्स, 2013) ने खेली है।

IPL में एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में RCB ने 91 मैच खेले हैं, जिसमें 43 में उसे जीत और 43 मुकाबलों में हार मिली है। इसी तरह 1 मैच टाई रहा है और 4 मैच में कोई नतीजा नहीं निकल सका है। GT ने इस मैदान पर अब तक केवल 2 ही मैच खेले हैं, जिसमें उसने 1 मैच जीता है और 1 में शिकस्त का सामना किया है।

RCB और GT दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग 11

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB)

विराट कोहली, फिल सॉल्ट, देवदत्त पडिक्कल, रजत पाटीदार (कप्तान), लियाम लिविंगस्टोन, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), टिम डेविड, क्रुणाल पांड्या, भुवनेश्वर कुमार, जोश हेजलवुड, यश दयाल।

गुजरात टाइटंस (GT)

शुभमन गिल (कप्तान), साई सुदर्शन, जोस बटलर (विकेटकीपर), शेरफेन रदरफोर्ड, शाहरुख खान, राहुल तेवतिया, राशिद खान, आर. साई किशोर, कैगिसो रबाडा, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा।

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) और गुजरात टाइटंस (GT) के बीच IPL 2025 के इस मैच को आप अपने स्मार्टफोन में JioCinema या JioStar ऐप पर ऑनलाइन देख सकते हैं। इसके अलावा, टेलीविजन पर Star Sports के चैनलों पर भी मैच का लुत्फ उठा सकते हैं। मैच से जुड़े लाइव अपडेट दर्शक Lalluram.com पर भी देख और पढ़ सकते हैं।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H