IPL 2025: इंडियन प्रीमियर लीग यानी आईपीएल का आगाज हो चुका है। 22 मार्च को खेले गए पहले मैच में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने कोलकाता नाइट राइडर्स को 7 विकेट से मात दी। इसी के साथ आईपीएल में मध्य प्रदेश के खिलाड़ी रजद पाटीदार ने बड़ा कीर्तिमान बनाया। बौतर कप्तान पहला मैच जीतकर रजत पाटीदार का नाम दिग्गजों की लिस्ट में जुड़ गया है।

आईपीएल 2025 में एमपी की टीम भले ही नहीं है, लेकिन मध्य प्रदेश के खिलाड़ियों का जलवा देखने को मिल रहा है। IPL इतिहास में पहली बार मध्य प्रदेश के दो खिलाड़ी कप्तानी और उपकप्तानी करते हुए नजर आए। इंदौर के रजत पाटीदार को आरसीबी ने अपना कप्तान नियुक्त है। तो वहीं इंदौर से ही आने वाले वेंकटेश अय्यर को केकेआर ने अपना उपकप्तान है। ऐसा पहली बार हो रहा है, जब एमपी के दो खिलाड़ी आईपीएल में अहम भूमिका में नजर आए।

ये भी पढ़ें: IPL 2025 RCB Beat KKR: आरसीबी की जीत के 4 हीरो, जिन्होंने KKR को किया चित, विराट ने खेली सबसे बड़ी पारी

5वें खिलाड़ी बने रजत पाटीदार

22 मार्च को आईपीएल 2025 का पहला मुकाबला खेला गया। जिसमें आरसीबी ने केकेआर को सात विकेट से हराया। पाटीदार को बतौर कप्तान अपने पहले ही मैच में सफलता भी हाथ लगी। इसी के साथ उनके नाम एक बड़ा कीर्तिमान भी दर्ज हो गया है। पाटीदार आरसीबी की तरफ से बतौर कप्तान पहले मैच में ही जीत दर्ज करने वाले 5वें खिलाड़ी बन गए हैं। इससे पहले यह कारनामा केविन पीटरसन, विराट कोहली, अनिल कुंबले और डेनियल विटोरी कर चुके हैं। आपको बता दें कि रजत पाटीदार रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के सातवें कप्तान हैं। राहुल द्रविड़ और फाफ डुप्लेसिस को छोड़ दें तो आरसीबी के सभी कप्तानों ने अपने पहले ही मैच में जीत का स्वाद चखा है।

बल्ले से भी दिखाया दम

रजट पाटीदार ने न केवल सिर्फ यह कारनामा किया बल्कि अपने बल्ले से टीम की नैय्या को पार लगाया। केकेआर के 175 रन के टारगेट का पीछा करते हुए उन्होंने 16 गेंदों में 34 रन बनाए। पाटीदार ने 212.50 के स्ट्राइट रेट से ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की। इस दौरान उन्होंने पांच चौके और एक छक्के भी लगाए।

ये भी पढ़ें: IPL 2025: अजिंक्य रहाणे ने कप्तानी में बनाया ये खास रिकॉर्ड, धोनी-रोहित भी नहीं कर सके ये कमाल…

इंदौर के हैं रजत पाटीदार

रजत पाटीदार मध्य प्रदेश के इंदौर के रहने वाले है। रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) ने उन्हें 11 करोड़ रुपए में खरीदा है। रजत पाटीदार मध्य प्रदेश की कप्तानी कर चुके हैं। वहीं इस बार वे आईपीएल में आरसीबी की कप्तानी कर रहे हैं।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H