IPL 2025 RCB vs KKR: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) और कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के बीच खेला जाने वाला IPL 2025 का 58वां मुकाबला बारिश की भेंट चढ़ गया। बेंगलुरु में लगातार हो रही बारिश के कारण टॉस तक नहीं हो सका और अंततः मैच रद्द करना पड़ा। यह मुकाबला खासतौर पर कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए बेहद अहम था, क्योंकि जीत के ज़रिए ही वह प्लेऑफ की दौड़ में बनी रह सकती थी। दूसरी ओर RCB लगभग प्लेऑफ में अपनी जगह सुरक्षित कर चुकी है।

बता दें कि भारत-पाकिस्तान के बीच तनाव के चलते सुरक्षा के मद्देनज़र 8 मई को IPL 2025 स्थगित कर दिया गया था, जिसके बाद यह मैच था, लेकिन बारिश ने क्रिकेट प्रेमियों की उम्मीदों पर पानी फेर दिया।

गौरतलब है कि चिन्नास्वामी स्टेडियम में विराट कोहली को लाइव देखने की चाह में कई फैंस सफेद टेस्ट जर्सी पहनकर पहुंचे थे, खासतौर पर उनकी हालिया टेस्ट रिटायरमेंट को लेकर भावुक माहौल बना हुआ था। लेकिन दुर्भाग्यवश, बारिश ने फैंस को एक झलक तक नहीं देखने दी।

अब KKR के प्लेऑफ की उम्मीदों को बड़ा झटका लगा है, क्योंकि उसे प्लेऑफ की रेस में बने रहने के लिए इस मुकाबले को हर हाल में जीतना ज़रूरी था। जबकि RCB को एक पॉइंट मिलने से वह गुजरात को पछाड़कर पॉइंट्स टेबल के टॉप पर पहुंच गई है।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H