IPL 2025, RCB vs KKR weather report: आईपीएल 2025 के दूसरे फेज का आगाज 17 मई से होगा. पहला मैच रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच है. इस मैच में बारिश विलेन बन सकती है, क्योंकि मैच के दौरान 65% बारिश की संभावना है. अगर मैच के दौरान बारिश होती है दोनों टीमों को काफी नुकसान उठाना पड़ सकता है.
IPL 2025, RCB vs KKR Weather Report: 17 मई यानी कल से आईपीएल 2025 के बचे हुए मैच शुरू हो रहे हैं. भारत-पाकिस्तान के बीच तनाव के बाद 18 वां सीजन एक हफ्ते के लिए सस्पेंड किया गया था. अब एक बार फिर आईपीएल का रोमांच दिखने वाला है. नए शेड्यूल के अनुसार, पहला मैच कोलकाता नाइटराइडर्स (KKR) और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के बीच होगा. यह मैच एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम, बेंगलुरु में खेला जाएगा, लेकिन बेंगलुरु के मौसम ने फैंस की चिंता बढ़ा दी है. बारिश मुकाबले का मजा किरकिरा कर सकती है.
दरअसल, RCB vs KKR के बीच होने वाले इस मुकाबले में बारिश का खतरा है. 16 मई को शहर में रुक-रुक कर बारिश हो रही है. 17 मई यानी मैच वाले दिन भी बारिश का अनुमान है, खासकर शाम 8 बजे के समय. ये वही समय है जब मैच शुरू हो चुका है. मौसम विभाग के अनुसार करीब 65% बारिश की संभावना है. अगर बारिश से मैच रद्द हुआ तो दोनों टीमों को तगड़ा नुकसान होगा.
चिन्नास्वामी स्टेडियम का ड्रेनेज सिस्टम कैसा है?
चिन्नास्वामी स्टेडियम का ड्रेनेज सिस्टम विश्व स्तरीय है. तेज बारिश के बावजूद मैदान को जल्द ही खेलने लायक बनाया जा सकता है. इसलिए माना जा रहा है कि फैंस को ज्यादा चिंता करने की जरूरत नहीं, क्योंकि बारिश रुकने के बाद जल्दी ही खेल शुरू हो सकता है. .
अगर मैच रद्द हुआ तो क्या होगा?
मान लीजिए अगर बारिश नहीं रुकी तो फिर कुछ नहीं हो सकता है. मैच रद्द होने की कंडीशन में दोनों टीमों को 1-1 अंक दिया जाएगा. मैच रद्द होने RCB मुश्किल में फंस जाएगी. इस वक्त इस टीम के पास 16 अंक हैं. एक अंक और मिलने पर वो 17 प्वाइंट तक पहुंचेगी. फिर उसे बचे हुए दोनों मैचों में से एक जीतना हो, लेकिन आरसीबी चाहेगी कि वो टॉप 2 पर फिनिश करे. इसलिए उसे बचे हुए दोनों मैच जीतना जरूरी होंगे.
KKR का लिए सबसे ज्यादा नुकसान होगा
मैच रद्द होने की कंडीशन में केकेआर के लिए सबसे बड़ी मुश्किल होने वाली है. इस टीम का प्लेऑफ में जाने का रास्ता बेहद मुश्किल हो जाएगा. उसकी उम्मीद टूट भी सकती है, क्योंकि केकेआर के पास 12 मैचों के बाद 11 अंक हैं. आरसीबी के खिलाफ मैच रद्द होने पर एक अंक मिलेगा तो 12 प्वाइंट होंगे, जबकि उसे प्लेऑफ में जाने के लिए कम से कम 16 अंकों की दरकार है. इसके बाद उसे बचे हुए दोनों मैच बहुत बड़े अंतर से जीतने के साथ दूसरी टीमों के नतीजों पर निर्भर रहना पड़ेगा.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें