Virat Kohli Special Record: विराट कोहली और रिकॉर्ड्स का रिश्ता तो पुराना है, लेकिन इस बार जो कारनामा उन्होंने किया है, वह अब तक कोई भारतीय बल्लेबाज़ नहीं कर सका था। रविवार को राजस्थान रॉयल्स (RR) के खिलाफ मुकाबले में विराट ने एक और सुनहरा अध्याय अपने करियर में जोड़ दिया। इस मैच में उन्होंने जैसे ही अर्धशतक लगाया, वैसे ही टी20 क्रिकेट में उनके नाम एक बड़ा कीर्तिमान दर्ज हो गया। कौन सा है वह रिकॉर्ड, आइए विस्तार से जानते हैं।
जयपुर के सवाई मानसिंह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में RR ने 20 ओवर में 4 विकेट पर 173 रन बनाए थे और इसके बाद रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) ने 17.3 ओवर में एक विकेट पर 175 रन बनाकर मैच 9 विकेट से जीत लिया। RCB के लिए विराट कोहली ने 45 गेंदों पर 2 छक्के और 4 चौकों की मदद से नाबाद 62 रन की पारी खेलते हुए टीम को 9 विकेट से जीत दिलाई। कोहली के अलावा ओपनर फिल सॉल्ट ने भी 33 गेंदों पर 65 रन बनाए। वहीं इम्पैक्ट प्लेयर के तौर पर मैदान पर उतरे देवदत्त पडिक्कल ने 28 गेंदों पर पांच चौकों और एक छक्के की मदद से नाबाद 40 रन बनाए।
कोहली टी20 में 100 अर्धशतक पूरे करने वाले पहले भारतीय बने
बता दें कि कोहली का यह इस सीजन में तीसरा अर्धशतक रहा, वहीं टी20 क्रिकेट में यह उनका 100वां अर्धशतक रहा। टी20 क्रिकेट में इससे पहले 100 या उससे ज्यादा 50 या 50 प्लस पारी खेलने वाले खिलाड़ी डेविड वॉर्नर है, जिन्होंने 399 पारियों में 108 बार ऐसा किया है। वहीं कोहली ने टी20 की 388वीं पारी में अपना 100वां 50 या 50 प्लस स्कोर पूरा किया। इसी के साथ कोहली टी20 में 100 अर्धशतक बनाने वाले दुनिया के दूसरे और पहले भारतीय खिलाड़ी बन गए हैं।
टी20 में सर्वाधिक 50+ स्कोर बनाने वाले बल्लेबाज:
- डेविड वॉर्नर – 108
- विराट कोहली – 100*
- बाबर आज़म – 90
- क्रिस गेल – 88
- जोस बटलर – 86
IPL में कोहली ने की वॉर्नर की बराबरी
आईपीएल में कोहली ने 66वीं बार 50 प्लस पारी खेलने का कमाल किया और डेविड वॉर्नर की बराबरी कर ली। वॉर्नर ने भी इस लीग में 66 बार 50 प्लस पारी खेली थी। अब कोहली और वॉर्नर सबसे ज़्यादा 50 प्लस पारियां खेलने वाले बल्लेबाज़ों की सूची में संयुक्त रूप से पहले नंबर पर आ गए हैं। इस सूची में तीसरे नंबर पर शिखर धवन हैं, जिन्होंने 53 बार ऐसा किया है।
आईपीएल में सर्वाधिक 50+ स्कोर:
- 66 – विराट कोहली
- 66 – डेविड वॉर्नर
- 53 – शिखर धवन
- 45 – रोहित शर्मा
- 43 – एबी डिविलियर्स
- 43 – केएल राहुल
- 40 – सुरेश रैना
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें