IPL 2025: आईपीएल 2025 के बचे हुए मैच 16 मई से शुरू हो सकते हैं. 30 मई को फाइनल कराने की तैयारी है. बीसीसीआई जल्द ही नए शेड्यूल का ऐलान करेगी.

IPL 2025: भारत-पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव के चलते आईपीएल 2025 को रद्द करना पड़ा था. अब बचे हुए मैच पूरे कराने की तैयारी तेज हो गई है. 9 मई को खबर आई थी कि बीसीसीआई ने एक हफ्ते के लिए 18वां सीजन सस्पेंड कर दिया है. अब ताजा रिपोर्ट में खुलासा हुआ है कि बीसीसीआई 30 मई तक 18वां सीजन खत्म करने की कोशिश में है. केंद्र सरकार से सुझाव लेकर अगले 48 घंटों में आईपीएल के नए शेड्यूल को निर्णय लिया जा सकता है.

इन शहरों में हो सकते हैं बचे हुए मैच

आईपीएल 2025 में पहले 9 शहरों में मैच होने थे, लेकिन भारत-पाकिस्तान के बीच जारी तनाव के कारण बीसीसीआई अब मैचों को सीमित स्थानों पर आयोजित करने पर विचार कर रहा है. चेन्नई, बेंगलुरु और हैदराबाद जैसे शहरों को प्राथमिकता दी जा रही है, क्योंकि ये पाकिस्तान की सीमा से दूर हैं. जल्द ही नया शेड्यूल जारी हो सकता है.

कितने मैच बाकी हैं और कब हो सकते हैं?

आईपीएल 2025 में कुल 74 मैचों में से अब तक 58 मैच हो चुके हैं. 16 मुकाबले बाकी हैं, इसमें 12 लीग स्टेज और 4 प्लेऑफ भी शामिल हैं. बीसीसीआई की योजना है कि लीग मई में ही पूरी कर ली जाए. इसलिए डबल हेडर (एक दिन में दो मैच) की संख्या बढ़ाई जा सकती है. बोर्ड ने सभी टीमों को अपने वेन्यू पर रिपोर्ट करने के आदेश भी जारी कर दिए हैं.

विदेशी खिलाड़ियों को वापस बुलाया जा रहा

सस्पेंशन के बाद विदेशी खिलाड़ी और सपोर्ट स्टाफ अपने-अपने देशों को लौट गए थे. बीसीसीआई अब उन्हें वापस बुलाने की तैयारी कर रहा है. फिलहाल कोई बड़ी अंतरराष्ट्रीय सीरीज नहीं होने के कारण खिलाड़ियों की वापसी में समस्या नहीं होगी.

किन टीमों के मुकाबले बाकी हैं, कौन प्लेऑफ से बाहर हुआ?

आईपीएल में अभी लीग स्टेज के लिए मुंबई, कोलकाता, राजस्थान, चेन्नई को 2-2 लीग मैच खेलना है. बाकी टीमों के 3-3 मैच बचे हैं. हैदराबाद, राजस्थान, चेन्नई प्लेऑफ की दौड़ से बाहर हैं, जबकि बाकी 7 टीमें अभी भी प्लेऑफ की होड़ में बनी हुई हैं.

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H