IPL 2025: रिटेंशन लिस्ट के ऐलान के साथ ही फैंस को यह जानने का मौका मिलेगा कि कौन से खिलाड़ी टीम में बने रहेंगे और किन्हें ऑक्शन में जगह मिलेगी.

IPL Retention Live Streaming: आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन से पहले सभी 10 टीमें आज अपने रिटेन खिलाड़ियों की लिस्ट जारी करेंगी. जानिए रिटेंशन को लाइव कहां देख सकते हैं.

IPL Retention Live Streaming: जिस पल का सभी को इंतजार था, वो घड़ी आ चुकी है. 31 अक्टूबर यानी आज आईपीएल 2025 के लिए सभी 10 टीमें अपने रिटेंशन लिस्ट जारी करने वाली हैं. क्रिकेट फैंस यह जानने को बेताब हैं कि कौन से खिलाड़ी रिटेन हो रहे हैं, जबकि किनकी छुट्टी हो रही है. आज शाम 5 बजे तक तस्वीर साफ हो जाएगी कि मेगा ऑक्शन में कितना रोमांच होगा. इस बार दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान ऋषभ पंत, लखनऊ टीम के कप्तान केएल राहुल और श्रेयस अय्यर को लेकर तमाम तरह की खबरें चल रही हैं.

IPL Retention Live Streaming: रिटेंशन नियमों में 3 बड़े बदलाव

  1. टीमें अधिकतम 6 खिलाड़ियों को रिटेन कर सकती हैं, जिसमें 5 कैप्ड और 2 अनकैप्ड खिलाड़ी शामिल हैं.
  2. नए नियम के अनुसार, अगर कोई कैप्ड खिलाड़ी पिछले 5 वर्षों में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट नहीं खेला है, तो उसे अनकैप्ड के रूप में रिटेन किया जा सकता है.
  3. अनकैप्ड नियम आने के बाद  एमएस धोनी का चेन्नई सुपर किंग्स में बने रहना लगभग तय है.

आईपीएल रिटेंशन 2025 कब और कहां देखें?

रिटेंशन लिस्ट की अंतिम डेडलाइन 31 अक्टूबर यानी आज शाम 5 बजे तक है.
रिटेंशन को अगर टीवी पर लाइव देखना है तो स्टार स्पोर्ट्स और स्पोर्ट्स18 नेटवर्क
पर देखा जा सरकता है.

IPL Retention Live Streaming 2025 की लाइव स्ट्रीमिंग कहां देखें?

आईपीएल रिटेंशन 2025 की लाइव स्ट्रीमिंग जिओसिनेमा ऐप पर होगी. आप शाम 4:30 बजे से इसे लाइव देख सुन पाएंगे.

ऑक्शन पर्स में बढ़ोतरी

पिछले सीजन टीमों का पर्स 100 करोड़ था, जो इस बार बढ़ाकर 120 करोड़ कर दिया गया है.