Six on the first ball of IPL debut Match: आईपीएल 2025 में वैभव सूर्यवंशी सबसे ज्यादा चर्चा में हैं. 19 अप्रैल को उन्होंने लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ राजस्थान रॉयल्स के लिए डेब्यू किया. डेब्यू की पहली ही गेंद पर छक्का लगाकर उन्होंने इतिहास रच दिया. 14 साल और 23 दिन की उम्र के वैभव इस लीग में डेब्यू करने वाले सबसे युवा खिलाड़ी बने हैं. खास बात ये है कि उनके नाम सबसे कम उम्र में डेब्यू के साथ ही पहली गेंद पर छक्का लगाने का रिकॉर्ड भी दर्ज हो गया है.

राजस्थान रॉयल्स के ओपनर वैभव सूर्यवंशी (Vaibhav Suryavanshi) आईपीएल में अपनी पहली गेंद पर छक्का लगाने वाले इकलौते खिलाड़ी नहीं हैं, उनसे पहले 9 और खिलाड़ी यह कारनामा कर चुके हैं. बस फर्क इतना है कि वैभव सबसे कम उम्र में डेब्यू की पहली ही गेंद पर सिक्स जमाने वाले क्रिकेटर हैं. जिन 9 खिलाड़ियों ने आईपीएल डेब्यू की पहली गेंद पर छक्का लगाया, उसमें से कुछ गुमनाम हो चुके हैं, लेकिन उनका रिकॉर्ड आईपीएल इतिहास में दर्ज है.
IPL डेब्यू की पहली गेंद पर छक्का लगाने वाले खिलाड़ी
- रॉब क्विनी
पहली गेंद पर छक्का लगाने वाले पहले खिलाड़ी राजस्थान रॉयल्स के रॉब क्विनी थे. आज शायद ही कोई उनका नाम याद करता हो.
- केवन कूपर
राजस्थान रॉयल्स के ही केवन कूपर ने भी अपने आईपीएल डेब्यू की पहली गेंद पर छक्का जड़ा था.
- आंद्रे रसेल
कोलकाता नाइट राइडर्स के आंद्रे रसेल ने भी पहली गेंद पर छक्का लगाकर अपनी आक्रामकता का परिचय दिया.
- कार्लोस ब्रैथवेट
दिल्ली डेयरडेविल्स के लिए खेलते हुए कार्लोस ब्रैथवेट ने भी अपनी पहली गेंद को बाउंड्री के बाहर भेजा था.
- अनिकेत चौधरी
गेंदबाज अनिकेत चौधरी ने आरसीबी के लिए पहली गेंद पर छक्का मारने का कमाल दिखाया था.
- जैवन सीर्ल्स
केकेआर के जैवन सीर्ल्स ने भी अपनी पहली गेंद पर छक्का लगाकर सभी को चौंकाया था.
- सिद्धेश लाड
मुंबई इंडियंस के लिए खेलते हुए सिद्धेश लाड ने भी अपने करियर की शुरुआत छक्के के साथ की थी.
- महीश थीक्षणा
चेन्नई सुपर किंग्स के लिए खेल चुके स्पिनर महीश थीक्षणा भी इस लिस्ट में शामिल हैं.
- समीर रिजवी
चेन्नई सुपर किंग्स के लिए खेलते हुए समीर रिजवी ने भी पहली गेंद पर छक्का जड़ा था.
- वैभव सूर्यवंशी
राजस्थान रॉयल्स के वैभव सूर्यवंशी इस लिस्ट में 10वें नंबर पर हैं. उन्होंने शार्दुल ठाकुर की गेंद पर छक्का मारकर रिकॉर्ड बनाया.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक