IPL 2025: चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) को आईपीएल के मौजुदा सीजन के बीच तगड़ा झटका लगा है। टीम के युवा कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ को गंभीर चोट के कारण टूर्नामेंट से बाहर होना पड़ा है। इस मुश्किल घड़ी में एक बार फिर महेंद्र सिंह धोनी फ्रंटफुट पर आ गए हैं और टीम की कमान अपने हाथ में ले ली है।
कोहनी की चोट बनी वजह, पूरा सीजन बाहर रहेंगे ऋतुराज
हेड कोच स्टीफन फ्लेमिंग ने कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ मैच से ठीक एक दिन पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि ऋतुराज की कोहनी में फ्रैक्चर है, और वे अब इस सीजन में आगे नहीं खेल पाएंगे। ये चोट उन्हें 30 मार्च को राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ मैच में लगी थी। इसके बाद भी उन्होंने दिल्ली और पंजाब के खिलाफ दो मैच खेले, लेकिन स्कैन में फ्रैक्चर की पुष्टि होने के बाद उन्हें आराम देना पड़ा।
कप्तानी में नहीं चला ऋतुराज का जादू
बतौर कप्तान ऋतुराज का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा। पहले 5 मैचों में सिर्फ एक जीत, बाकी चार में हार का सामना करना पड़ा। टीम ने केवल मुंबई के खिलाफ ओपनिंग मैच में जीत दर्ज की थी, लेकिन उसके बाद लगातार हार से टीम प्वाइंट्स टेबल में फिसल गई। पिछले सीजन में भी ऋतुराज की अगुआई में CSK प्लेऑफ तक नहीं पहुंच पाई थी, जिससे उनके नेतृत्व को लेकर सवाल उठने लगे थे।
धोनी की वापसी से बढ़ीं उम्मीदें
2024 से पहले कप्तानी छोड़ चुके एमएस धोनी अब फिर से कप्तान की भूमिका में लौट आए हैं। धोनी की अगुवाई में CSK पहले ही 5 बार ट्रॉफी जीत चुकी है और अब फैंस को उम्मीद है कि वो टीम को एक बार फिर पटरी पर ला सकते हैं।
इस सीजन में चेन्नई की हालत खराब है, लेकिन ‘थाला’ की वापसी के साथ शायद कहानी में फिर से ट्विस्ट आ जाए। अब देखना होगा कि क्या धोनी एक बार फिर CSK को प्लेऑफ की रेस में वापस ला पाएंगे?
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें