IPL 2025: आईपीएल 2024 में गुजरात टाइटंस की टीम बुरी तरह फ्लॉप रही थी और प्लेऑफ में भी जगह नहीं बना सकी थी, लेकिन इस सीजन इस टीम ने दमदार प्रदर्शन किया और खिताब जीतने की प्रबल दावेदार लग रही है. तीन खिलाड़ियों ने जीटी की किस्मत और तकदीर दोनों बदली हैं. आइए जानते हैं…

IPL 2025: क्या गुजरात टाइंटस आईपीएल 2025 का खिताब जीतेगी? यह सवाल इसलिए क्योंकि इस टीम ने इस सीजन कमाल का खेल दिखाया है. जीटी 3 खिलाड़ियों के दम पर इस वक्त प्वाइंट टेबल में नंबर एक पर काबिज है. 11 मैच में से 8 जीत चुकी गुजरात खिताब जीतने की प्रबल दावेदार मानी जा रही है. जिस तरह से शुभमन गिल की इस टीम ने 56वें मुकाबले में मुंबई इंडियंस को 3 विकेट से मात दी थी वो काफी रोमांचक थी. इस जीत के बाद टीम का कॉन्फिडेंस बढ़ा और अब वो और घातक बन चुकी है.  

इस सीजन टीम की सफलता में 3 खिलाड़ियों ने सबसे ज्यादा योगदान दिया. या यूं कहें कि इन तीनों के दम पर ही जीटी की तकदीर बदल गई है. टीम 11 में से 8 जीते और 3 हार के साथ 16 अंक हासिल कर चुकी है. उसका नेट रन रेट भी +0.793 का है. आइए जानते हैं आखिर कौन हैं ये तीन खिलाड़ी, जो जीटी के रियल मैच विनर बनकर उभरे हैं.

ये 3 खिलाड़ी बने रियल मैच विनर

  1. साई सुदर्शन – 11 मैचों में 509 रन

इस सीजन गुजरात टाइटंस के लिए सबसे बड़े मैच विनर के तौर पर सामने आए हैं. बाएं हाथ के इस युवा बैटर ने 11 मैचों मे 46.27 की बढ़िया औसत और 153.31 के स्ट्राइक रेट से रन 500 रनों का आंकड़ा पार किया है. लगभग हर मैच में सुदर्शन ने रन बनाए हैं.

  1. शुभमन गिल – 11 मैचों में 508 रन

टीम के कप्तान शुभमन गिल का बल्ला भी खूब चला है. उनकी बढ़िया बैटिंग के दम पर टीम की तकदीर काफी बदली है. गिल ने गंभीरता के साथ बैटिंग की है. वो इस सीजन 50.80 की औसत और 152.55 के दमदार स्ट्राइक रेट से रन बना रहे हैं. लगभग हर मैच में गिल ने बढ़िया शुरुआत दिलाई है.

  1. जोस बटलर – 11 मैचों में 500 रन

पिछले सीजन ये खिलाड़ी राजस्थान रॉयल्स का हिस्सा था, लेकिन मेगा ऑक्शन में जीटी ने उन पर 15.75 करोड़ की बोली लगाकर अपने साथ जोड़ा. टीम के ये दाव सही बैठा और बटलर बल्ले से तबाही मचा रहे हैं. तीसरे नंबर पर बैटिंग करते हुए बटलर ने कई मैच विनिंग पारियां खेली हैं. अब तक वो 11 मैचों में 71.43 की औसत और 163.93 के स्ट्राइक रेट से 500 रन बना चुके हैं.

आईपीएल 2025 में गुजरात टाइटंस के टॉप 5 बैटर

साई सुदर्शन – 11 मैचों में 509 रन
शुभमन गिल – 11 मैचों में 508 रन
जोस बटलर – 11 मैचों में 500 रन
शेरफेन रदरफोर्ड – 9 मैचों में 229 रन
शाहरूख खान – 11 मैचों में 90 रन

आईपीएल 2025 में जीटी के टॉप 5 बॉलर

प्रसिद्ध कृष्णा – 11 मैचों में 20 विकेट
मोहम्मद सिराज – 11 मैचों में 15 विकेट
साई किशोर – 11 मैचों में 14 विकेट
राशिद खान –  11 मैचों में 8 विकेट
अरशद खान – 11 मैचों में 8 विकेट

IPL 2025 के लिए गुजरात टाइटंस का पूरी टीम

बेस्ट प्लेइंग 11 – साई सुदर्शन, शुबमन गिल (कप्तान), जोस बटलर (विकेटकीपर), राहुल तेवतिया, शाहरुख खान, राशिद खान, रविश्रीनिवासन साई किशोर, अरशद खान, गेराल्ड कोएत्ज़ी, मोहम्मद सिराज, प्रिसिध कृष्णा

बेंच – वॉशिंगटन सुंदर, शेरफेन रदरफोर्ड, अनुज रावत, महिपाल लोमरोर, दासुन शनाका, इशांत शर्मा, मानव सुथार, कुमार कुशाग्र, गुरनूर बरार, निशांत सिंधु, कुलवंत खेजरोलिया, करीम जनत, जयंत यादव

सपोर्ट स्टाफ – आशीष नेहरा, विक्रम सोलंकी, पार्थिव पटेल, नईम अमीन, नरेंद्र नेगी

Lalluram.Com CG के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H