IPL 2025 SRH Best playing: काव्या मारन कीओनरशिप वाली सनराइजर्स हैदराबाद आईपीएल 2025 के लिए तैयार है. कप्तान पैट कमिंस के नेतृत्व में यह टीम इस बार भी पूरा दम लगाएगी. जानिए आईपीएल 2025 में SRH की बेस्ट प्लेइंग 11 कैसी हो सकता है.

IPL 2025 SRH Best playing: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 का काउंटडाउन शुरू हो गया है. अभी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का रोमांच है, जिसका फाइनल 9 मार्च को भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेला जाना है. इस टूर्नामेंट के ठीक बाद आईपीएल 2025 का आगाज होगा. 22 मार्च से 18वें सीजन का एक्शन शुरू हो जाएगा. इस बार सबकी नजर सनराइजर्स हैदराबाद पर रहेगी, क्योंकि यह टीम पिछली बार फानल में जाकर केकेआर से हार गई थी. अब एक बार फिर ये टीम खिताब जीतने के लिए पूरा दम लगाएगी.
आईपीएल 2024 में रनरअप रही सनराइजर्स हैदराबाद ने आईपीएल 2025 के लिए एक मजबूत टीम बनाई है. काव्या मारन की इस टीम ने अपने कुछ प्रमुख खिलाड़ियों को रिटेन किया था, जबकि मेगा ऑक्शन में कुछ स्टार खिलाड़ियों को खरीदा है. SRH के पास एक से बढ़कर एक धुरंधर हैं. आइे जानते हैं इस टीम की मजबूत प्लेइंग कैसी हो सकता है.
ट्रेविस हेड और अभिषेक शर्मा वाली खतरनाक ओपनिंग जोड़ी
सनराइजर्स हैदराबाद के पास आईपीएल 2025 में सबसे खतरनाक ओपनिंग जोड़ी हो सकती है. अभिषेक शर्मा और ट्रेविस हेड को टीम ने रिटेन किया है. इन दोनों ने पिछले सीजन शानदार प्रदर्शन किया था और इस बार भी इनसे उसी प्रदर्शन की उम्मीद की जा रही है. दोनों के पास आते ही चौके-छक्कों की बारिश करने की जबरदस्त क्षमता है.
SRH के लिए मिडिल ऑर्डर में कौन दिखाएगा जलवा?
SRH के लिए मध्यक्रम में कुछ दमदार बल्लेबाज होंगे. ईशान किशन (विकेटकीपर), नीतीश रेड्डी और अथर्व ताइदे जैसे स्टार प्लयेर टीम के मिडिल ऑर्डर में जलवा दिखाने के लिए तैयार हैं.
IPL 2025: SRH के लिए फिनिशर का रोल कौन निभाएगा?
फिनिशिंग की बात करें तो सनराइजर्स हैदराबाद के लिए हेनरिक क्लासेन, अभिनव मनोहर दो दमदार बल्लेबाज हैं. यह किसी भी नंबर पर आकर बड़े-बड़े छक्के लगा सकते हैं. दोनों के पास पावर हिटिंग तगड़ी है.
गेंदबाजी की कमान कौन संभालेगा?
सनराइजर्स हैदराबाद की गेंदबाजी इकाई भी बेहद मजबूत होगी. कप्तान पैट कमिंस के साथ मोहम्मद शमी जलवा दिखाएंगे. इसके अलावा हर्षल पटेल भी टीम को मजबूती देंगे. उनके पास कई वैरिएशन हैं, जो बल्लेबाजों को चकमा देते हैं. स्पिन विभाग की जिम्मेदारी राहुल चाहर, एडम जैम्पा के कंधों पर होगी.
IPL 2025 के लिए सनराइजर्स हैदराबाद की बेस्ट प्लेइंग 11
ट्रेविस हेड, अभिषेक शर्मा, ईशान किशन (विकेटकीपर), अथर्व ताइदे, नीतीश रेड्डी, हेनरिक क्लासेन, अभिनव मनोहर, पैट कमिंस, मोहम्मद शमी, हर्षल पटेल, राहुल चाहर
IPL 2025 के लिए SRH की पूरी टीम
कप्तान पैट कमिंस, अभिषेक शर्मा, नितीश रेड्डी, हेनरिक क्लासेन, ट्रैविस हेड, मोहम्मद शमी, हर्षल पटेल, इशान किशन, राहुल चाहर, एडम ज़म्पा, अथर्व ताइदे, अभिनव मनोहर, ब्रायडन कार्से, कामिंडु मेंडिस, अनिकेत वर्मा, ईशान मलिंगा, सचिन बेबी, सिमरजीत सिंह, जीशान अंसारी, जयदेव उनादकट.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- राजस्थान की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें