IPL 2025 में सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के बल्लेबाज अभिषेक शर्मा संघर्ष कर रहे हैं. पिछले सीजन में छक्कों की बारिश करने वाले अभिषेक इस बार एक भी छक्का नहीं लगा पाए हैं.

IPL 2025: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 का रोमांच धीरे-धीरे बढ़ रहा है. 18वें सीजन में अब क 15 मैच हो चुके हैं. 22 मार्च से शुरू हुए इस सीजन के पहले 2 हफ्तों में कुछ खिलाड़ियों ने कमाल किया तो कुछ फ्लॉप रहे. इस बार वो खिलाड़ी रनों के लिए तरस गया है, जिसने पिछले सीजन बल्ले से कहर बरपा के रखा था. इस खिलाड़ी ने चौके-छक्कों की बारिश कर गेंदबाजों की हालत खराब कर दी थी, लेकिन इस बार यही खिलाड़ी 4 मैचों में एक सिक्स भी नहीं लगा पाया है. ये खिलाड़ी कोई और नहीं बल्कि बाएं हाथ के विस्फोटक ओपनर अभिषेक शर्मा हैं, जो इस सीजन पहले 4 मैचों में फ्लॉप होकर सनराइजर्स हैदराबाद के लिए सिरदर्द साबित हो रहे हैं.

अभिषेक शर्मा का IPL 2025 में प्रदर्शन

पहला मैच (RR के खिलाफ)- 11 गेंदों में 24 रन
दूसरा मैच (LSG के खिलाफ)- 6 गेंदों में 6 रन
तीसरा मैच (DC के खिलाफ)- 1 रन
चौथा मैच (KKR के खिलाफ)- 6 गेंदों में 2 रन

टीम की हालत खराब

पिछले सीजन फाइनल तक का सफर तय करने वाली SRH की सबसे बड़ी ताकत उनकी ओपनिंग जोड़ी रही है, लेकिन अभिषेक शर्मा के फ्लॉप होने से टीम की बैटिंग कमजोर पड़ गई. अभिषेक ने इस सीजन के पहले 4 मैचों में सिर्फ 33 रन बनाए हैं. उनके बल्ले से अब तक एक भी छक्का नहीं निकला. SRH ने अब तक 4 में से 3 मैच गंवाए हैं और पॉइंट्स टेबल में आखिरी स्थान पर पहुंच गई है. SRH ने पहला मैच जीता था, लेकिन उसके बाद लगातार 3 हार झेलनी पड़ी.

पिछले सीजन में छक्कों के किंग थे अभिषेक

IPL 2024 में सबसे ज्यादा छक्के (42) लगाने वाले खिलाड़ी थे. उन्होंने 16 मैचों में 484 रन, 32 की औसत, 204 के स्ट्राइक रेट से 484 रन बनाए थे. उस सीजन उनके बल्ले से 36 चौके और 42 सिक्स निकले थे, लेकिन इस बार वो अब तक फ्लॉप रहे हैं.

क्या अभिषेक कर पाएंगे वापसी?

SRH को पटरी पर लौटाने के लिए अभिषेक शर्मा को अपनी पुरानी फॉर्म में लौटना होगा. अगर वह फिर से पिछले सीजन की तरह विस्फोटक बल्लेबाजी करते हैं, तो SRH के जीतने के मौके बढ़ सकते हैं. इस खिलाड़ी को हैदराबाद ने 14 करोड़ में रिटेन किया है.