IPL 2025 SRH vs GT 19th Match: आईपीएल 2025 में आज 18वें सीजन का 19वां मैच खेला जाना है, जिसमें सनराइजर्स हैदराबाद और गुजरात टाइटंस की टीमें आमने-सामने होंगी. यह मैच हैदराबाद में होगा, जिसमें सभी की नजर IAS पर रहेगी.

IPL 2025 SRH vs GT 19th Match: इन दिनों क्रिकेट फैंस आईपीएल 2025 के रोमांच में डूबे हुए हैं. अब तक हुए 18मैचों में में एक से बढ़कर एक मुकाबले हुए हैं, लेकिन आज का मैच बेहद खास है, जो सनराइजर्स हैदराबाद और गुजरात टाइटंस खेला जाना है. यह मैच इसलिए दिलचस्प है क्योंकि इसका नतीजा ‘IAS’ के प्रदर्शन के जरिए निकलना तय माना जा रहा है. आइए जानते हैं आखिर ये ‘IAS’ क्या है, जिसकी वजह से मैच दिलचस्प हो गया है.

इस मुकाबले में ‘IAS’ का मतलब सरकारी बाबू से नहीं, बल्कि उन 3 खिलाड़ियों से है जो हैं तो जिगरी, लेकिन आज एक दूसरे के खिलाफ जलवा दिखाते नजर आएंगे. इस मैच में I का मतलब ईशान किशन से है, A का मतलब अभिषेक शर्मा और S का मतलब गुजरात के कप्तान शुभमन गिल से है. इस तिकड़ी का प्रदर्शन ही मैच की दिशा, दशा और नतीजा तय करेगा.

इस सीजन पहली बार होने जा रहा ऐसा

आईपीएल 2025 में ईशान और अभिषेक सनराइजर्स हैदराबाद का हिस्सा हैं, जबकि गिल जीटी की कप्तानी कर रहे हैं. इस सीजन ऐसा पहली बार होगा कि जब यह तीनों खिलाड़ी एक ही मैच में नजर आएंगे. ईशान और अभिषेक पहली बार गिल के सामने जलवा दिखाने के लिए तैयार हैं. अगर किशन-अभिषेक चल गए तो हैदराबाद की बल्ले-बल्ले होगी, वहीं अगर गिल ने कमाल किया तो फिर गुजरात की टीम जीत भी सकती है.

अब तक ‘IAS’ का नहीं दिखा जलवा

IPL 2025 में अब तक ‘IAS’ कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर पाई है. ईशान, अभिषेक और शुभमन ने उस स्तर की बैटिंग नहीं की, जिसके लिए वो पहचाने जाते हैं. किशन ने जरूर शतक जमाया था, लेकिन उसके बाद से वो लगातार फ्लॉप हो रहे हैं. वहीं अभिषेक शर्मा 4 मैचों में 33 रन बना सके हैं. गिल ने 3 पारियों में 85 रन किए हैं. इसलिए आज देखना होगा कि यह तीनों खिलाड़ी किस तरह बैटिंग करते हैं.

जिगरी हैं किशन और गिल

टीम इंडिया के लिए तीनों फॉर्मेट खेल चुके ईशान किशन और शुभमन गिल जिगरी दोस्त हैं. मैदान और मैदान के बाहर दोनों का ब्रोमांस कई बार दिखा है. खास बात ये है कि दोनों एक दूसरे के रूममेट भी रह चुके हैं, इसलिए बॉन्डिंग काफी बढ़िया है.

SRH vs GT मैच की संभावित प्लेइंग 11 (IPL 2025 SRH vs GT 19th Match)

गुजरात टाइटंस- शुभमन गिल (कप्तान), साई सुदर्शन, जोस बटलर, शाहरुख खान, राहुल तेवतिया, अरशद खान, राशिद खान, साई किशोर, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा, ईशांत शर्मा, शेरफन रदरफोर्ड.

सनराइजर्स हैदराबाद- पैट कमिंस (कप्तान), अभिषेक शर्मा, ईशान किशन, नीतीश कुमार रेड्डी, हेनरिक क्लासन (विकेटकीपर), अनिकेत वर्मा, कमिंडु मेंडिस, सिमरजीत सिंह, जीशान अंसारी, हर्षल पटेल और मोहम्मद शमी, ट्रैविस हेड.