IPL 2025: इन दिनों आईपील 2025 का रोमांच है. जब 18वें सीजन के लिए मेगा ऑक्शन होना था तो टीमों ने कई स्टार खिलाड़ी रिलीज कर दिया. इस दौरान 5 बार की चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स से बड़ी गलती हुई. इस टीम ने एक हीरे जैसे खिलाड़ी को रिलीज कर दिया. जब नीलामी हुई तो किसी भी टीम ने इस खिलाड़ी को नहीं खरीदा. सभी को लगा कि इस सीजन में उसका जलवा नहीं दिखेगा, लेकिन किस्मत को कुछ और ही मंजूर था. ये खिलाड़ी अचानक लौटा और लखनऊ सुपर जायंट्स के लिए मैच विनर बनकर सामने आया है.

ये खिलाड़ी कोई और नहीं बल्कि शार्दूल ठाकुर हैं, जिन्होंने 27 मार्च को सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ कातिलाना गेंदबाजी से ना सिर्फ टीम को जीत दिलाई, बल्कि फैंस का दिल जीत लिया. उन्होंने अपने शानदार प्रदर्शन से यह साबित कर दिया कि चेन्नई सुपर किंग्स ने उन्हें रिलीज करके बड़ी गलती की थी. इस सीजन के पहले मैच में दिल्ली के खिलाफ शार्दुल ने 2 ओवर में 19 रन देकर 2 विकेट निकाले थे, फिर आज हैदराबाद के खिलाफ 4 ओवर में 34 रन देकर 4 बड़े विकेट निकाले.

ऐसे हुई आईपीएल 2025 में एंट्री?

इस सीजन बाएं हाथ के गेंदबाज मोहसिन खान की वजह से शार्दूल की आईपीएल में एंट्री हुई है. लखनऊ टीम के स्टार गेंदबाज मोहसिन चोट के चलते सीजन से बाहर हो चुके हैं, इसलिए LSG ने उनके रिप्लेसमेंट के रूप में शार्दूल को अपने साथ जोड़ा है. उन्हें इस सीजन के लिए 2 करोड़ रुपए मिल रहे हैं.

रणजी ट्रॉफी 2025 में किया था शानदार प्रदर्शन

शार्दूल ठाकुर इस सीजन चोट से परेशान थे. पांव की सर्जरी के बाद उन्होंने घरेलू क्रिकेट में वापसी की थी और रणजी ट्रॉफी 2025 में मुंबई के लिए गेंद और बल्ले दोनों से कमाल किया था. उन्होंने 9 मैचों में 505 रन बनाए थे और 35 विकेट लिए थे. इसके बाद भी उन्हें मेगा ऑक्शन में किसी ने नहीं खरीदा था. आईपीएल 2025 में नहीं चुने जाने पर शार्दूल ने काउंटी क्रिकेट खेलने के लिए एसेक्स के साथ अनुबंध किया था, हालांकि उन्होंने बता दिया था कि अगर आईपीएल की कोई फ्रेंचाइजी अगर किसी चोटिल खिलाड़ी के स्थान पर उन्हें अपनी टीम में शामिल करती है तो वह यह प्रस्ताव स्वीकार कर लेंगे, फिर जब मोहसिन को पिछले साल दिसंबर में विजय हजारे ट्रॉफी के दौरान दाहिने घुटने में चोट लगी तो वो यह सीजन नहीं खेल पाए. इसके बाद एलएसजी ने शार्दूल को अपनी टीम में जोड़ा.

शार्दूल ठाकुर का आईपीएल करियर

शार्दूल ठाकुर आईपीएल में राइजिंग पुणे सुपरजायंट्स, चेन्नई सुपर किंग्स, दिल्ली कैपिटल्स और कोलकाता नाईट राइडर्स के लिए खेल चुके हैं. अब तक 97 मैचों में उनके नाम 100 विकेट और 307 रन दर्ज हैं.