IPL 2025 : इंडियन प्रीमियर लीग यानी IPL एक ऐसा मंच है, जो खिलाड़ियों की किस्मत बदल देता है. यहां रातोंरात एक खिलाड़ी हीरो बनता है. 2008 में शुरू हुई इस लीग में हर सीजन कई नए खिलाड़ी निकले. इस सीजन भी कई गुमनाम खिलाड़ी नई पहचान बना रहे हैं. इस लिस्ट में अब लखनऊ सुपर जायंट्स के युवा गेंदबाज प्रिंस का नाम जुड़ गया है. 27 मार्च को सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ हुए मुकाबले में इस गेंदबाज ने कमाल का प्रदर्शन किया और अपनी कमाल की गेंदबाजी से काव्या मारन की टीम की धज्जियां उड़ा दीं. खास बात ये है कि प्रिंस ने SRH के सबसे बड़े तूफानी यानी ट्रेविस हेड का शिकार किया. प्रिंस की दमदार यॉर्कर पर हेड चारों खाने चित हुए और निराश होकर पवेलियन लौटे.

दरअसल, आईपीएल के 18वें सीजन के 7वें मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) और लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) के बीच मुकाबला हुआ. लखनऊ के कप्तान ऋषभ पंत ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया. हैदराबाद ने पहले बैटिंग करते हुए बोर्ड पर 190 रन लगाए. हैदराबाद को इतने कम रनों पर रोकने में प्रिंस ने अहम रोल अदा किया. लखनऊ के इस बॉलर ने 4 ओवरों में सिर्फ 29 रन देकर 4 बड़े विकेट निकाले. उनकी इकॉनमी 7.20 रही, जो बाकी सभी गेंदबाजों के मुकाबले सबसे बढ़िया है.

ट्रेविस हेड का काम तमाम किया

मुकाबले में शार्दुल ठाकुर ने लखनऊ को शुरुआती सफलता दिलाते हुए पहले अभिषेक शर्मा और फिर ईशान किशन को आउट किया. इसके बाद हैदराबाद के बल्लेबाज ट्रेविस हेड तेजी से रन बना रहे थे. 8वें ओवर की तीसरी गेंद पर प्रिंस यादव ने ट्रेविस हेड को क्लीन बोल्ड कर हैदराबाद को बड़ा झटका दिया. जिस गेंद पर हेड आउट हुए वो कमाल की थी, जो सीधा जाकर स्टंप में घुस गई. अब इसका वीडियो वायरल हो रहा है. हेड ने 28 गेंदों में 47 रन बनाए, जिसमें 5 चौके और 3 छक्के शामिल थे. प्रिंस यादव ने अपने आईपीएल करियर की धमाकेदार शुरुआत की है और साबित किया है कि वे बड़े मंच पर अपना लोहा मनवाने के लिए तैयार हैं. अब देखना होगा कि अगले मैचों में वो किस तरह का प्रदर्शन करते हैं.

कौन हैं प्रिंस यादव, कैसे हुई IPL में एंट्री?

प्रिंस यादव दाएं हाथ के तेज गेंदबाज हैं, जो अपनी विविधतापूर्ण गेंदबाजी के लिए जाने जाते हैं.
उन्होंने 2024 में दिल्ली प्रीमियर लीग से अपनी पहचान बनाई थी. 2024 सीजन में प्रिंस ने ऋषभ पंत की अगुआई वाली पुरानी दिल्ली 6 के लिए खेलते हुए 10 मैचों में 13 विकेट लिए थे, तभी से उन पर सभी टीमों की नजर थी.

दिल्ली प्रीमियर लीग में ली थी हैट्रिक

23 साल के प्रिंस ने दिल्ली प्रीमियर लीग में हैट्रिक ली थी. वो दिल्ली प्रीमियर लीग 2024 में पांचवें सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज रहे थे. इस लीग में हैट्रिक लेने वाले वो पहले और इकलौते गेंदबाज थे.

सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में चटकाए थे 11 विकेट

इतना ही नहीं इस गेंदबाज ने दिल्ली के लिए खेलते हुए सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में भी दम दिखाया था, उन्होंने 7.54 की इकॉनमी से 11 विकेट लिए थे, जिसकी वजह से उन पर मेगा ऑक्शन में बोली लगी थी. प्रिंस ने अपना पहला टी20 मैच 2024-25 सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में उत्तर प्रदेश के खिलाफ खेला था. उस मुकाबले में प्रिंस ने नितीश राणा और समीर रिजवी के अहम विकेट चटकाए थे. इसके अगले दिन जब नीलामी हुई तो लखनऊ सुपर जायंट्स ने उन्हें 30 लाख रुपये में साइन कर लिया.

देखें वीडियो –