SRH vs RR, jofra archer: दाएं हाथ के तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर ने अपने 4 ओवर्स में कुल 76 रन दिए. इस तरह वो आईपीएल इतिहास में सबसे ज्यादा रन खर्च करने वाले बॉलर भी बन गए हैं.

SRH vs RR, jofra archer: आईपीएल 2025 के दूसरे मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद ने राजस्थान रॉयल्स को 44 रन से मात दी. हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले गए इस मैच में राजस्थान के कप्तान रियान पराग ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी, लेकिन उनका यह फैसला गलत साबित हुआ. SRH के बल्लेबाजों ने ताबड़तोड़ अंदाज में बैटिंग की और बोर्ड पर 186 रन लगा डाले, जिसका पीछा करते हुए आरआर 242 तक पहुंच सकती और 44 रनों से मैच गंवा दिया. इस मैच में एक तरफ जहां ईशान किशन ने शतक ठोक सुर्खियां बटोरीं तो वहीं दूसरी तरफ राजस्थान टीम के तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर के नाम शर्मनाक रिकॉर्ड दर्ज हुआ.

सनराइजर्स हैदराबाद ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 6 विकेट पर 286 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया. ईशान किशन ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 47 गेंदों में नाबाद 106 रन बनाए. उन्होंने अपनी पारी में 11 चौके और 6 छक्के लगाए. ट्रेविस हेड ने 31 गेंदों में 67 रन बनाए, जिसमें 9 चौके और 3 छक्के शामिल रहे. इन दोनों ही बल्लेबाजों ने आर्चर के खिलाफ रनों की बारिश की, लिहाजा इस गेंदबाज के नाम इस लीग के इतिहास का सबसे बड़ा शर्मनाक रिकॉर्ड दर्ज हो गया.

जोफ्रा आर्चर की खूब हुई पिटाई

राजस्थान के गेंदबाजों का प्रदर्शन बेहद खराब रहा. जोफ्रा आर्चर ने 4 ओवर में 76 रन लुटाए और कोई विकेट नहीं ले सके. ईशान किशन ने उनके एक ही ओवर में 3 छक्के लगाए. यह प्रदर्शन आईपीएल इतिहास में एक गेंदबाज का सबसे महंगा स्पेल साबित हुआ. वो आईपीएल में अपने स्पेल में सबसे ज्यादा रन खर्च करने वाले बॉलर बन गए हैं. इस मामले में उन्होंने मोहित शर्मा का रिकॉर्ड तोड़ दिया.

आईपीएल में सबसे महंगे स्पेल के रिकॉर्ड

जोफ्रा आर्चर (राजस्थान) – 76 रन, 2025
मोहित शर्मा (गुजरात) – 73 रन, 2024
बेसिल थम्पी (सनराइजर्स) – 70 रन, 2018
यश दयाल (गुजरात) – 69 रन, 2023

जोफ्रा आर्चर को कितने करोड़ में खरीदा गया था?

ये वही जोफ्रा आर्चर हैं, जिन्हें राजस्थान रॉयल्स ने 12.50 करोड़ रुपये में खरीदा था. इस प्लेयर पर फ्रेंचाइजी ने पानी की तरह पैसा बहाया था. लेकिन जब आर्चर मैदान पर उतरे तो पहले ही मैच में उनकी भयंकर पिटाई हो गई.

मोहित शर्मा का रिकॉर्ड टूटा

सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ अपने के पहले ही ओवर में उन्होंने 23 रन लुटाए. फिर दूसरे ओवर में 11 रन दिए. फिर स्पेल के तीसरे ओवर में 13 रन खर्च किए. इसके बाद चौथे ओवर में 18 रन दिए. इस तरह कुल 4 ओवरों में 76 रन खर्च कर डाले और आईपीएल इतिहास में सबसे महंगा स्पेल फेंकने वाले गेंदबाज बन गए. उनसे पहल यह रिकॉर्ड मोहित शर्मा के नाम था, जिन्होंने 2024 में दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ मुकाबले में कुल 73 रन दिए थे.

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H