IPL 2025 SRH vs RR Live: आईपीएल 2025 में राजस्थान का कप्तान बनते ही रियान पराग ने बड़ा रिकॉर्ड बनाया है. वो इस लीग के चौथे सबसे युवा कप्तान बन गए हैं. उन्होंने श्रेयस अय्यर का रिकॉर्ड तोड़ा.

IPL 2025 SRH vs RR Live: इन दिनों भारत में आईपीएल का मंच सजा हुआ है. पहला मुकाबला केकेआर और आरसीबी के बीच हुआ. आज राजस्थान रॉयल्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच दूसरा मुकाबला खेला जा रहा है. हैदराबाद में चल रहे इस मैच में रियान पराग ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी. उन्होंने मैदान पर कदम रखते ही इतिहास रच दिया.

रियान पराग आईपीएल में कप्तानी करने वाले चौथे सबसे युवा खिलाड़ी बन गए हैं. उन्होंने श्रेयस अय्यर का रिकॉर्ड तोड़ दिया, जो 23 साल 142 दिन की उम्र में कप्तान बने थे. दरअसल, राजस्थान के नियमित कप्तान संजू सैमसन चोट से जूझ रहे हैं. इसलिए रियान पराग को यह जिम्मेदारी सौंपी गई है. रियान इस वक्त 23 साल 133 दिन की उम्र के हैं. वो पहली बार इस लीग में कप्तानी कर रहे हैं.

विराट कोहली के नाम सबसे युवा कप्तानी का रिकॉर्ड

आईपीएल में सबसे कम उम्र में कप्तानी करने का रिकॉर्ड विराट कोहली के नाम है. उन्होंने 2011 में 22 साल 187 दिन की उम्र में आरसीबी की कप्तानी की थी. वो पहले सीजन से आरसीबी का हिस्सा हैं. इस लीग मं उनके नाम 8 हजार से ज्यादा रन दर्ज हैं.

IPL के सबसे युवा कप्तानों की लिस्ट

विराट कोहली- 22 साल 187 दिन
स्टीव स्मिथ- 22 साल 344 दिन
सुरेश रैना- 23 साल 112 दिन
रियान पराग- 23 साल 133 दिन
श्रेयस अय्यर- 23 साल 142 दिन

राजस्थान रॉयल्स के सातवें कप्तान

रियान पराग राजस्थान रॉयल्स के सातवें कप्तान बने हैं. उनसे पहले संजू सैमसन, शेन वॉर्न, राहुल द्रविड़, स्टीव स्मिथ, अजिंक्य रहाणे और शेन वॉटसन कप्तानी कर चुके हैं. राजस्थान ने एकमात्र खिताब 2008 में शेन वॉर्न की कप्तानी में जीता था. इस बार उसे दूसरे खिताब का इंतजार है.

रियान पराग का आईपीएल करियर

रियान पराग ने 2019 में राजस्थान रॉयल्स के लिए डेब्यू किया था. तब से लेकर अब तक वो इसी टीम का हिस्सा हैं. पिछला सीजन यानी आईपीएल उनका बहुत अच्छा गया था. उन्होंने आरआर के लिए 12 मैचों में 153.82 की स्ट्राइक रेट से 483 रन बनाए थे, जिसमें 4 फिफ्टी और 4 विकेट शामिल थे. रियान का हाई स्कोर नाबाद 84 रन है. इस सीजन उनसे टीम को बड़ी उम्मीदें हैं.

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H