IPL 2025: आईपीएल 2025 का रोमांच जारी है. आज सीजन का दूसरा मैच चल रहा है. इस मुकाबले में ट्रेविस हेड ने ताबड़तोड़ अंदाज में 31 गेंदों पर 67 रन कूटे. इस दौरान उन्होंने जोफ्रा आर्चर को एक तूफानी छक्का लगाया.

IPL 2025: सनराइजर्स हैदराबाद और राजस्थान रॉयल्स बीच सीजन का दूसरा मुकाबला चल रहा है, जिसमें SRH ने पहले बैटिंग करते हुए 20 ओवरों में 6 विकेट पर 286 रन कूट डाले. यह आईपीएल इतिहास का दूसरा सबसे बड़ा स्कोर है. टीम के लिए इशान किशन ने 106 रनों की तूफानी पारी खेली और फैंस का दिल जीत लिया. उनसे पहले ट्रेविस हेड ने चौके-छक्कों की बारिश से फैंस का दिन बना दिया. हेड ने राजस्थान के हर एक गेंदबाज को कूटा. हेड ने जोफ्रा आर्चर के खिलाफ एक 105 मीटर का तूफानी छक्के ठोका, जिस पर फैंस झूमते दिखे. इस छक्के का वीडियो सोशल मीडिया पर धूम मचा रहा है.

हेड ने 5वें ओवर में आर्चर को मारे 23 रन

हैदराबाद की पारी के दौरान ट्रैविस हेड ने 5वां ओवर डाल रहे जोफ्रा आर्चर की जमकर कुटाई. इस ओवर में उन्होंने कुल 23 रन बटोरे, जिसमें 4 चौके और एक छक्का शामिल था. ओवर की दूसरी गेंद पर उन्होंने मिड विकेट के ऊपर से यह सिक्स ठोका, जिसे देख सभी हैरान हो गए. यह गुड लेंथ बॉल थी, जिस पर हेड कहर बनकर टूटे और उसे सीधा दर्शकों के बीच भेज दिया. छक्का देखने के बाद आर्चर का हैरान करने वाले रिएक्शन भी वायरल हो गया.

हेड ने उड़ाए 9 चौके 3 छक्के

ट्रेविस हेड ने 31 गेंदों पर 9 चौके और 3 तूफानी छक्कों के साथ टीम को तेज शुरुआत दिलाई. वो 10वें ओवर में आउट हुए. उन्हें तुषार देशपांडे ने शिमरोन हेटमायर के हाथों कैच कराया.

मैच का हाल

अगर मैच की बात करें तो हैदराबाद की टीम ने 20 ओवरों में 6 विकेट खोकर 286 रन लगाए हैं. टीम के लिए ईशान किशन ने 45 गेंदों पर शतक लगाया, जिसमें 11 चौके और 6 छक्के शामिल रहे. उनके अलावा ट्रेविस हेड ने 61, क्लासेन ने 14 गेंदों पर 34 रन बनाए.

दोनों टीमों की प्लेइंग-11

सनराइजर्स हैदराबाद

पैट कमिंस (कप्तान), ट्रैविस हेड, अभिषेक शर्मा, ईशान किशन, नीतीश रेड्डी, हेनरिक क्लासन (विकेटकीपर), अनिकेत वर्मा, अभिनव मनोहर, सिमरजीत सिंह, हर्षल पटेल और मोहम्मद शमी।

इम्पैक्ट सब्सिट्यूट: सचिन बेबी, जयदेव उनादकट, जीशान अंसारी, एडम जम्पा और वियान मुल्डर।

राजस्थान रॉयल्स

रियान पराग (कप्तान), यशस्वी जयसवाल, शुभम दुबे, नीतीश राणा, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), शिमरोन हेटमायर, जोफ्रा आर्चर, महीश तीक्षणा, तुषार देशपांडे, संदीप शर्मा और फजलहक फारूकी।

इम्पैक्ट सब्सिट्यूट: संजू सैमसन।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H