DC vs SRH, IPL 2025 : आईपीएल 2025 में आज दूसरा डबल हेडर खेला जाएगा. SRH के कप्तान पैट कमिंस ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है. पहला मैच दिल्ली कैपिटल्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच होगा. यह मुकाबला विशाखापट्टनम के डॉ वाईएस राजशेखर रेड्डी एसीए-वीडीसीए क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा. आइये जानते हैं इस पिच पर बल्लेबाजों की तूती बोलेगी या गेंदबाजों का जलवा रहेगा.
पिच रिपोर्ट

विशाखापट्टनम की पिच बल्लेबाजों के लिए अनुकूल है. अब तक यहां आईपीएल के 16 मुकाबले खेले जा चुके हैं, जिनमें से 8 बार पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम विजयी रही, जबकि 8 मैच दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने वाली टीम ने जीते. इस मैदान पर सर्वाधिक टीम स्कोर 272/7 है, जो कोलकाता नाइट राइडर्स ने पिछले सीजन में दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ बनाया था.
इन खिलाड़ियों पर रहेंगी सभी की निगाहें
सनराइजर्स हैदराबाद की बल्लेबाजी बेहद मजबूत मानी जाती है और टीम कई बार बड़े स्कोर खड़े कर चुकी है. आईपीएल में अब तक तीन बार सर्वोच्च टीम स्कोर का रिकॉर्ड भी हैदराबाद के नाम दर्ज है. पैट कमिंस की कप्तानी में ट्रैविस हेड, अभिषेक शर्मा, ईशान किशन और हेनरिक क्लासेन पर सभी की नजरें होंगी. हैदराबाद का टॉप ऑर्डर पावरप्ले में तेज गति से रन बनाने में माहिर है.
दिल्ली कैपिटल्स टीम
जेक फ्रेजर-मैकगर्क, फाफ डु प्लेसिस, अभिषेक पोरेल (विकेटकीपर), केएल राहुल, अक्षर पटेल (कप्तान), ट्रिस्टन स्टब्स, विप्रज निगम, मिशेल स्टार्क, कुलदीप यादव, मोहित शर्मा, मुकेश कुमार.
दिल्ली कैपिटल्स इम्पैक्ट सब्स्टिट्यूट: करुण नायर, आशुतोष शर्मा, समीर रिजवी, डोनोवन फरेरा त्रिपुराना विजय
सनराइजर्स हैदराबाद टीम
ट्रैविस हेड, अभिषेक शर्मा, इशान किशन, नितीश कुमार रेड्डी, हेनरिक क्लासेन (डब्ल्यू), अनिकेत वर्मा, अभिनव मनोहर, पैट कमिंस (सी), जीशान अंसारी, हर्षल पटेल, मोहम्मद शमी.
सनराइजर्स हैदराबाद इम्पैक्ट सब्सक्रिप्शन: सचिन बेबी, ईशान मलिंगा, सिमरजीत सिंह, एडम ज़म्पा वियान मुल्डर
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें