IPL 2025: आईपीएल 2025 पूरी तरह रद्द नहीं हुआ है. 1 हफ्ते बाद दोबारा बचे हुए मैचों को लेकर स्थिति साफ होगी. यह तय किया जाएगा कि मैच कब और कहां होंगे. आइए जानते हैं आईपीएल 2025 को लेकर क्या है आगे का पूरा प्लान…

IPL 2025: इस दिनों भारत-पाकिस्तान के बीच तनाव जारी है. जिसके चलते आईपीएल 2025 को रद्द कर दिया गया. पहले खबर आई कि 18वां सीजन अनिश्चितकालीन के लिए सस्पेंड हो गया है. हालांकि ताजा अपडेट ये है कि इसे एक हफ्ते के लिए रोका गया है. 9 मई को यह जानकारी BCCI उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला ने दी है. उन्होंने ये भी साफ कर दिया है कि यह अभी एक सप्ताह के लिए टाल दिया गया है. नया शेड्यूल एक सप्ताह के बाद जारी होगा.

आईपीएल 2025 के बचे हुए मैचों को लेकर बीसीसीआई के उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला ने कहा ‘एक सप्ताह के बाद स्थिति का विश्लेषण किया जाएगा और सरकार तथा हितधारकों के विचार पूछे जाएंगे, जिसके बाद नए कार्यक्रम की घोषणा की जाएगी.’

8 मई को भारत-पाकिस्तान के बीत तनाव बढ़ गया. पाकिस्तानी सेना ने 8 मई की रात 8 बजे के बाद अचानक भारत में हवाई हमला किया. जम्मू कश्मीर से लेकर पठानकोट, जैसलमेर, अमृतसर, भुज समेत भारत-पाकिस्तान बॉर्डर के तमाम शहरों को निशाना बनाया गया. खतरे को देखते हुए पंजाब के धर्मशाला में चल रहे पंजाब किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स का मैच मैच बीच में ही रोक दिया गया था. जिसके बाद अगले ही दिन आईपीएल को स्थगित करने का फैसला लिया गया.

25 मई को तय था फाइनल

रिपोर्ट्स के अनुसार, आईपीएल 2025 में हिस्सा लेने आए सभी विदेशी खिलाड़ियों को अपने देश लौटने के लिए कह दिया गया है. बताया गया है कि जब नई तारीखें आएंगी तो उन्हें बुलाया जाएगा. 18वें सीजन में 57 मैच पूरे हो चुके हैं. 58वां मैच बीच में रद्द हुआ है. अभी भी IPL के 12 लीग मैच और 4 प्लेऑफ के मुकाबले बाकी हैं. टूर्नामेंट का फाइनल 25 मई को होना था.

IPL 2025: कब और कहां होंगे बचे हुए मैच?

आईपीएल 2025 के बचे हुए मैच कब और कहां होंगे यह बड़ा सवाल है? इसके जवाब के लिए हमें नई तारीखों के ऐलान का इंतजार करना होगा, लेकिन अभी तक जो अपडेट सामने आए हैं उसके हिसाब से भारत में ही बचे हुए मैच होंगे. यह मुकाबले सिंतबर में एशिया कप की विंडो के दौरान हो सकते हैं, क्योंकि भारत-पाकिस्तान के बीच तनाव के बीच शायद एशिया कप 2025 नहीं होगा. इसलिए उस समय को यूटिलाइज करते हुए आईपीएल के मैच कराए जा सकते हैं.