IPL 2025: आईपीएल 2025 में 5 स्टार खिलाड़ियों का जलवा नहीं दिखेगा. इन्हें टीमों ने नीलामी में अपने साथ जोड़ा था, लेकिन कुछ चोट तो कुछ दूसरे कारणों के चलते सीजन नहीं खेल पाएंगे.

IPL 2025: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 का मंच तैयार है. 22 मार्च से 18वें सीजन का आगाज होना है. पहला मैच केकेआर बनाम आरसीबी के बीच है. सभी टीमें पूरी रणनीति के साथ मैदान में उतरेंगी. इस सीजन में कई ऐसे खिलाड़ी हैं, जो चोट और दूसरी वजहों के चलते पूरे सीजन से बाहर हो चुके हैं. उनकी जगह टीमों ने रिप्लेसमेंट का ऐलान भी कर दिया है. हम आपके लिए सीजन से बाहर हुए 5 स्टार खिलाड़ियों की पूरी लिस्ट लाए हैं. नीचे जानिए…
आईपीएल 2025 में नहीं दिखेगा इनका जलवा
- लिजाद विलियम्स (Lizaad Williams)
साउथ अफ्रीका से आने वाले इस गेंदबाज को मुंबई इंडियंस ने नीलामी के दौरान 50 लाख में अपने साथ जोड़ा था. लेकिन वो घुटने की चोट के कारण आईपीएल 2025 से बाहर हो चुके हैं. उनकी जगह टीम ने दक्षिण अफ्रीका के ही कार्बिन बॉश को शामिल किया है, जो एक ऑलराउंडर हैं. बॉश ने अब तक एक टेस्ट और दो वनडे मैच खेला है. उनकी अचानक किस्मत चमकी है. अब देखना होगा वो एमआई के लिए क्या कर पाते हैं.
- उमरान मलिक (Umran Malik)
टीम इंडिया के लिए खेल चुके तेज गेंदबाज उमरान मलिक भी इस सीजन नहीं खेल रहे हैं. चोट के कारण वो पूरे सीजन से बाहर हैं. इस बॉलर को केकेआर ने IPL 2025 ऑक्शन में 75 लाख रुपये में खरीदा था. जब उमरान बाहर हुए तो उनकी जगह चेतन सकारिया को टीम में जगह मिली है. सकारिया अब तक 19 आईपीएल मैचों में 20 विकेट ले चुके हैं.
- हैरी ब्रूक (HARRY BROOK)
इंग्लैंड के फ्यूचर कहे जा रहे इस खिलाड़ी ने खुद को आईपीएल 2025 से से अलग कर लिया है. दिल्ली कैपिटल्स ने उन्हें मेगा ऑक्शन में 6.25 करोड़ रुपये में अपने साथ जोड़ा था. सभी को उम्मीद थी कि वो जलवा दिखाएंगे, लेकिन उन्होंने टूर्नामेंट से ठीक पहले अपना नाम वापस ले लिया. ये लगातार दूसरी बार है जब ब्रूक ने आईपीएल से नाम वापस लिया, इसलिए बीसीसीआई ने ब्रूक पर दो साल का बैन लगा दिया है. फिलहाल उनके रिप्लेसमेंट का ऐलान नहीं हुआ है.
- अल्लाह गजनफर (allah mohammad ghazanfar)
अफगानिस्तान के युवा स्पिनर अल्लाह गजनफर ने काफी कम समय में ही अपना नाम बनाया है. 19 साल के इस स्पिनर को मुंबई ने 4.8 करोड़ रुपये में साइन किया था, लेकिन वो पीठ की चोट के चलते पूरे सीजन से बाहर हो चुके हैं. उनकी जगह एमआई में मुजीब-उर-रहमान की एंट्री हुई है, जो अब तक आईपीएल के 19 मैचों में 19 शिकार कर चुके हैं. मुंबई ने उन्हें 2 करोड़ में अपने साथ जोड़ा है.
- ब्रायडन कार्स (Brydon Carse)
इंग्लैंड के तेज गेंदबाज ब्रायडन कार्स चोट से जूझ रहे हैं, इसलिए वो आईपीएल 2025 में हिस्सा नहीं ले पाएंगे. इस स्टार ऑलराउंडर को हैदराबाद की टीम ने नीलामी में 1 करोड़ की कीमत पर अपने साथ जोड़ा था, जब वो बार हुए तो फिर उनकी जगह साउथ अफ्रीका का ऑलराउंडर वियान मुल्डर को टीम में लाया गया है. दाएं हाथ इस खिलाड़ी ने 18 टेस्ट, 25 वनडे और 11 टी20 मैच खेले हैं. उनके नाम इंटरनेशनल क्रिकेट में 60 विकेट हैं. अब देखना होगा कि वो SRH के लिए क्या कर पाते हैं.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें