IPL 2025: आईपीएल 2025 में कुछ ऐसे दिग्गज खिलाड़ी खेलते नजर आएंगे, जो पहले सीजन (2008) से ही इस लीग का हिस्सा रहे हैं. आइए जानते हैं इन खिलाड़ियों के सफर और उनकी खासियत के बारे में.

IPL 2025: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 का मंच तैयार है. आज से 18वें सीजन का आगाज होने जा रहा है. पहला मुकाबला कोलकाता के ईडन गार्डन में RCB vs KKR के बीच खेला जाना है. साल 2088 में शुरू हुई इस लीग में 8 ऐसे खिलाड़ी हैं,जो पहले सीजन से जलवा दिखाते आ रहे हैं. इस बार भी यह आठों प्लेयर अपने अनुभव के साथ अलग-अलग टीमों के लिए खिताब जिताने दम लगाते नजर आने वाले हैं.

खास बात ये है कि इस लिस्ट में सभी भारतीय नाम हैं,जिन्होंने टीम इंडिया के लिए भी खेला है. सालों तक यह प्लयेर मैच विनर रहे. इनमें से अधिकतर इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले चुके हैं. इस लिस्ट में चेन्नई को 5 खिताब दिलाने वाले महेंद्र सिंह धोनी, रोहित शर्मा, विराट कोहली जैसे दिग्गज शामिल हैं.

  1. महेंद्र सिंह धोनी (CSK)

महेंद्र सिंह धोनी और चेन्नई सुपर किंग्स का रिश्ता गहराई तक जुड़ा है. 2008 में सीएसके ने उन्हें अपनी सबसे बड़ी साइनिंग के रूप में शामिल किय था. तभी से यह दिग्गज इस टीम का हिस्सा है. धोनी ने अपनी कप्तानी में सीएसके को 5 बार चैंपियन बनाया. इस टीम ने 10 फाइनल खेले और सबसे ज्यादा बार प्लेऑफ में पहुंची. इस बार धोनी बतौर अनकैप्ड प्लेयर नजर आने वाले हैं.

  1. विराट कोहली (RCB)

विराट कोहली ने हमेशा रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के साथ आईपीएल खेला है. वो 2008 में अंडर-19 वर्ल्ड कप के विजेता कप्तान के रूप में आए थे. कोहली लीग के सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं, जिनके नाम 8000 से ज्यादा रन हैं. 2016 में उनके 973 रनों का रिकॉर्ड आज भी कायम है. कोहली इस लीग में सबसे ज्यादा 8 शतक जमा चुके हैं. इस बार भी वो टीम के लिए जलवा दिखाते नजर आएंगे.

  1. रोहित शर्मा (MI)

रोहित शर्मा ने शुरुआत डेक्कन चार्जर्स के साथ की और 2009 में खिताब जीता. बाद में मुंबई इंडियंस ने उन्हें टीम में शामिल किया और उनके नेतृत्व में टीम ने 5 बार ट्रॉफी जीती. रोहित आईपीएल इतिहास के सबसे सफल कप्तान हैं. रोहित इस बार भी एमआई का हिस्सा हैं. वो हार्दिक पांड्या की कप्तानी में खेलेंगे.

  1. मनीष पांडे (KKR)

दाएं हाथ का यह स्टार बल्लेबाज कई टीमों के लिए खेल चुका है. साल 2014 के फाइनल में उन्होंने केकेआर के लिए 94 रनों की पारी यादगार पारी खेली थी. पांडे 2009 में आरसीबी के लिए सेंचुरी लगा चुके हैं. उस वक्त वह आईपीएल में शतक लगाने वाले पहले भारतीय बने थे. इस बार पांडे को केकेआर ने अपने साथ जोड़ा है. वो मिडिल ऑर्डर में खेलते नजर आएंगे.

  1. अजिंक्य रहाणे (KKR)

अजिंक्य रहाणे ने राजस्थान रॉयल्स के लिए अपनी शुरुआत की थी. वो अपनी तकनीकी बल्लेबाजी के लिए जाने जाते हैं. 2023 में सीएसके के लिए उनके आक्रामक प्रदर्शन ने सभी को चौंकाकर टीम इंडिया में वापसी की थी. इस बार वो केकेआर के कप्तान के रूप में नई चुनौती का सामना कर रहे हैं. मेगा ऑक्शन में रहाणे को केकेआर ने 1.5 करोड़ रुपए में खरीदा था.

  1. रविचंद्रन अश्विन (CSK)

इसी साल इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कहने वाले आर अश्विन आईपीएल के सीनियर प्लेयर हैं. उन्होंने इस लीग में अपनी शुरुआत सीएसके के साथ की थी अपनी स्मार्ट गेंदबाजी के लिए पहचाने गए. पिछले 17 सालों में उन्होंने अलग-अलग टीमों के साथ खेलते हुए कई नए तरीके अपनाए. साल 2025 में एक बार फिर यह दिग्गज येलो जर्सी में धमाल मचाने के लिए तैयार है.

  1. रवींद्र जडेजा (CSK)

बाएं हाथ के स्टार ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा ने आईपीएल की शुरुआत राजस्थान रॉयल्स के साथ की थी. फिर साल 2012 में सीएसके में शामिल होने के बाद उनका करियर नई ऊंचाइयों पर पहुंचा. 2023 के फाइनल में उनके चौके ने सीएसके को खिताब जिताया था, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होता रहता है. 240 मैचों में उन्होंने 3829 रन बनाए और 160 विकेट निकाले.

  1. ईशांत शर्मा (GT)

ईशांत शर्मा 2008 में केकेआर के लिए सबसे महंगे गेंदबाज थे. उन्होंने सात अलग-अलग टीमों के लिए खेला है और अब गुजरात टाइटंस के लिए खेलते नजर आएंगे. अपने करियर में इस बॉलर ने 110 मैच खेले और 92 विकेट निकाले. यह इशांत का आखिरी सीजन माना जा रहा है, क्योंकि उनकी उम्र 36 साल हो गई है.

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H