IPL 2025: आईपीएल 2025 में प्लेऑफ की लड़ाई लड़ रहीं 3 टीमों को तगड़ा झटका लग सकता है. प्लेऑफ में अफ्रीकी प्लेयर्स बाहर हो सकते हैं.

IPL 2025: एक हफ्ते के लिए सस्पेंड हुआ आईपीएल 2025 एक बार फिर से शुरू होने वाला है. नए शेड्यूल के अनुसार, बचे हुए मैच 17 मई से शुरू होंगे. 3 मई को फाइनल की तारीख तय हुई है. नया शेड्यूल जारी होने के बाद आईपीएल की कुल 5 टीमों के लिए बड़ा झटका लगा है, क्योंकि साउथ अफ्रीका अपने 8 खिलाड़ियों को वापस बुलाने की जिद पर अड़ा है. खासकर उन 3 टीमों की मुश्किलें बढ़ गई हैं, जो प्लेऑफ में जगह बनाने की दावेदार हैं, क्योंकि इस सीजन इन टीमों के लिए ट्रंप कार्ड साबित हुए अफ्रीकी प्लेयर्स का साथ रहना मुश्किल हो गया है.

दरअसल, क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका (CSA) ने अपने प्लेयर्स को हर हाल में 26 मई को वापस चाहता है. बोर्ड चाहता है कि 11 जून को होने वाले WTC Final के लिए उसके अहम खिलाड़ी स्वदेश लौटें और तैयारियों में जुट जाएं.

क्रिकबज की रिपोर्ट के अनुसार, वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) फाइनल की तैयारी के चलते साउथ अफ्रीका के खिलाड़ी आईपीएल के बाकी बचे मैच नहीं खेलेंगे. इस साल आईपीएल में खेल रहे 8 खिलाड़ी WTC फाइनल टीम का हिस्सा हैं. टीम का ऐलान 13 मई को हुआ और फाइनल मुकाबला 11 जून से शुरू होना है. इसके लिए खिलाड़ियों को जल्द से जल्द वापस बुलाया जा रहा है.

इन टीमों को बड़ा झटका

साउथ अफ्रीकी खिलाड़ियों की गैरमौजूदगी से कई फ्रेंचाइजियों को झटका लग सकता है. प्लेऑफ की रेस में शामिल 3 टीमें मुंबई इंडियंस, पंजाब किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स पर इस फैसले का असर ज्यादा होगा.

मुंबई इंडियंस- कॉर्बिन बॉश, रयान रिकेल्टन
सनराइजर्स हैदराबाद- वियान मुल्डर
पंजाब किंग्स- मार्को जेनसन
लखनऊ सुपरजाइंट्स- एडेन मार्करम
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु- लुंगी एनगिडी
गुजरात टाइटन्स- कगिसो रबाडा
दिल्ली कैपिटल्स- ट्रिस्टन स्टब्स

WTC Final 2025 के लिए अफ्रीकी टीम में चुने गए ये 8 खिलाड़ी

WTC फाइनल टीम में नामित आठ खिलाड़ियों में वियान मुल्डर, मार्को जेनसन, एडेन मार्कराम, लुंगी एनगिडी, कैगिसो रबाडा, रयान रिकेल्टन और ट्रिस्टन स्टब्स शामिल हैं, जो अलग-अलग फ्रेंचाइजी का हिस्सा हैं.

अफ्रीका ये खिलाड़ी भी हैं अलग-अलग टीमों का हिस्सा

डेवाल्ड ब्रेविस, फाफ डु प्लेसिस, डोनोवन फरेरा, गेराल्ड कोएत्ज़ी, क्विंटन डी कॉक, एनरिक नॉर्टजे, डेविड मिलर, मैथ्यू ब्रीट्ज़के, नंद्रे बर्गर, क्वेना मफाका, लुआन-ड्रे प्रीटोरियस और हेनरिक क्लासेन.

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H